ENG W vs BAN W: 78 रन, 5 आउट... इंग्लैंड ने फिर भी मारी बाजी, रोमांचक मैच में बांग्लादेश को रौंदा

Published : Oct 07, 2025, 10:19 PM IST
England W vs Bangladesh W Match Result

सार

ENG W vs BAN W: बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने महिला विश्व कप 2025 में दूसरी जीत हासिल की है। दोनों टीमों के गेंदबाजों से अच्छा खेल देखने को मिला है। लो स्कोरिंग मैच में चेज करती हुई इंग्लैंड एक समय मुश्किल में नजर आ रही थी। 

ENG W vs BAN W Womens World Cup 2025: इंग्लैंड ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया है। सिर्फ 179 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम एक समय बेहद मुश्किल स्थिति में पहुंच चुकी थी, जब टीम के 5 बल्लेबाज 78 पर आउट हो गए थे। लेकिन उसके बाद हेदर नाइट की शानदार 79 रनों की नाबाद पारी ने इंग्लैंड को जीत दिलाई। इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड की टीम सबसे घातक नजर आ रही है। वहीं, बांग्लादेश को पहली हार झेलनी पड़ी है।

इंग्लैंड के सामने बांग्लादेश ने रखा 179 रनों का टारगेट

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के आठवें मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए बांग्लादेश को बुलाया। जवाब में पूरी बांग्लादेश की पारी 49.4 ओवर में 178 पर सिमट गई। बल्लेबाजी में शोभना मोस्टरी ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए, जिसमें 8 चौके लगाए। उनके अलावा कोई बल्लेबाज लंबा नहीं खेल सका। रेबेया खान 43* और अख्तर के बल्ले से सिर्फ 30 रन निकले, बाकी सभी बल्लेबाजों का स्कोर सिंगल डिजिट में सिमट गया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपाया।

बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मचाया गदर

बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर इंग्लैंड के गेंदबाज कहर बनकर टूटे। उसी का नतीजा रहा कि बांग्लादेश करीब 50 ओवर खेल गई, लेकिन 178 पर लुढ़क गई। गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा लींसे स्मिथ, चार्ली डीन और एलिस कैप्सी ने 2-2 विकेट चटकाए। लॉरेन बेल को भी 1 सफलता मिली।

और पढ़ें- Women World Cup 2025: भारतीय महिला टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए कितने मुकाबले जीतने होंगे?

6 विकेट खोकर इंग्लैंड ने हासिल कर लिया छोटा लक्ष्य

179 का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम एक समय 29.3 ओवर में 103 पर 6 हो गई थी। लेकिन, उसके बाद हेडर नाइट ने 79 नाबाद और चार्ली डीन ने 27 नाबाद बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। कप्तान नट साइबर ब्रंट के बल्ले से 32 रनों की पारी निकली। उनके अलावा टैमी बीयूमाउंट और एमी जॉन्स ने भी बतौर ओपनर कुछ कमाल करके नहीं दिखाया। सोफिया डंकी भी बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। एलिस कैप्सी ने टीम के लिए 20 रनों का योगदान दिया। वहीं, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भी दम दिखाया।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने जब इंग्लैंड की टीम पर कसा शिंकजा

इस मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। कम स्कोर के चलते मुकाबला इंग्लैंड ने जीत लिया, लेकिन यही स्कोर 220+ होता है, तो बांग्लादेश मैच में जीत दर्ज कर सकती थी। एफ खातून ने 10 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मारुफा अख्तर ने 5 ओवर में 28 रन देकर 2 बल्लेबाजों को जाल में फंसाया। एस ए मेघला के खाते में भी 1 विकेट गया। इस मुकाबले में कुल 8 बांग्लादेशी गेंदबाजों ने गेंद डाली है।

और पढ़ें- Top 5 ICC Womens ODI Batters: आईसीसी ODI रैंकिंग में दुनिया की टॉप-5 महिला बल्लेबाज

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?
Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी