लंदन: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने अपने नाम कर ली है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 190 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 493 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम अपनी दूसरी पारी में 292 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन ने पांच विकेट चटकाए। दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले जो रूट ने निर्णायक प्रदर्शन किया। स्कोर इंग्लैंड 427 और 251, श्रीलंका 196 और 292। शतक और सात विकेट लेने वाले एटकिंसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दो विकेट पर 53 रन के साथ चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम हार का अंतर कम करने में ही सफल हो सकी। निशान मदुष्का (13), पथुम निसंका (14) के विकेट जल्दी गिर गए। दिमुथ करुणारत्ने (55), दिनेश चांदीमल (58), धनंजय डी सिल्वा (50), मिलन रत्नायके (43) ने कुछ संघर्ष दिखाया। एटकिंसन ने पांच विकेट झटके। इससे पहले, दूसरी पारी में भी शतक जड़ने वाले रूट ने इंग्लैंड को बड़ी बढ़त दिलाई। पहली पारी में 143 रन बनाने वाले रूट ने दूसरी पारी में 103 रन बनाए। एटकिंसन ने पहली पारी में 118 रन बनाए थे।
रूट ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही रूट, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, यूनिस खान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। टेस्ट शतकों के मामले में अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41), कुमार संगकारा (38), राहुल द्रविड़ (36) ही रूट से आगे हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले रूट चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली, इंग्लैंड के ग्राहम गूच, माइकल वॉन ही रूट से पहले लॉर्ड्स में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।