सहवाग की तरह ही फायर हैं उनके बेटे! जानिए वीरू की अनोखी प्रेम कहानी

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर और वेदांत क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं। आर्यवीर ने अंडर-19 में 297 रन बनाए, जबकि वेदांत ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 4 विकेट झटके। सहवाग ने रिश्तेदारी में की थी शादी।

Sehwag's son created a sensation: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग एक विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं। अब उनके दो बेटे आर्यवीर सहवाग और वेदांत सहवाग उन्हीं की तरह क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। वेदांत के बड़े भाई आर्यवीर ने अंडर-19 टीम के लिए कुछ बिहार ट्रॉफी में 297 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी, इसके बाद उनकी चर्चा खूब हो रही है। अब सहवाग के 14 वर्षीय छोटे बेटे वेदांत ने भी दिल्ली के लिए खेलते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी की है और पहली पारी में उन्होंने पंजाब के खिलाफ चार विकेट लिए। सहवाग के दोनों बेटों के लाजवाब प्रदर्शन के बाद अब क्रिकेट जगत में तूफान आ गया है।

रिश्तेदारी में हुई है वीरू की शादी

सहवाग जिस तरह से क्रिकेट के दुनिया में छाए रहे हैं, वैसे ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है। आज के समय में सभी क्रिकेटर्स की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। कई क्रिकेटर की शादियां काफी अनूठी रही हैं, उन्हीं में एक वीरेंद्र सहवाग का नाम भी आता है। सहवाग एक ऐसे क्रिकेटर में आते हैं जिन्होंने अपने रिश्तेदारी में ही शादी की है।

Latest Videos

 

 

एक ही परिवार से आते हैं सहवाग-आरती

महज 7 साल की उम्र में है वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी आरती अहलावत से मिले थे। सहवाग के कजिन से आरती की बुआ की शादी हुई थी, जिसके चलते दोनों में पारिवारिक संबंध हैं। समाज की पत्नी की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि दोनों फैमिली मेंबर्स ही हैं। दोनों की शादी लव मैरिज हैं। इस विवाह के बाद सहवाग और हमारी बुआ के बीच देवर-भाभी जैसा संबंध बन गया।

शादी के लिए सहवाग को करनी पड़ी थी मेहनत

दरअसल, सहवाग और आरती एक दूसरे से काफी प्रेम करते थे और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन वीरू को घर वालों को मनाने में काफी वक्त लगा। इसका जिक्र सहभागी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था और कहा कि "हमारे परिवार में नजदीक रिश्तेदारी में विवाह नहीं होती हैं। मेरे परिवार वाले भी इस शादी के लिए राजी नहीं थे, जिसके चलते उन्हें मनाने में समय लग गया। शादी के लिए उन्हें मनाना बेहद ही कठिन कार्य रहा।"

शादी से नाराज थे परिवार के सदस्य

पूर्व भारतीय बल्लेबाज की बीवी ने कहा था कि सहवाग और आरती की शादी से उनके घर के कई सदस्य नाराज थे। दोनों तरफ से इस शादी के लिए कई लोग मना कर रहे थे। लेकिन दोनों के बीच काफी प्यार था और अंत में परिवार वालों को इनकी शादी के लिए राजी होना ही पड़ा।

अपनी तरह बेटे को बनाना चाहते हैं महान क्रिकेटर

वीरू और आरती साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी के 21 साल हो चुके हैं और उनके दो बेटे आर्यवीर और वेदांत हैं। सहवाग अपनी तरह दोनों बेटे को भी क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाते हुए देखना चाहते हैं, जिसके लिए उनके दोनों पुत्र काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जहां बड़ा भाई आर्यवीर बल्लेबाजी में दम रखते हैं तो वहीं छोटा भाई वेदांत अपनी गेंदबाजी की जाल में बैट्समैन को फसाते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें:

कराची में जब हुआ था टीम इंडिया के कप्तान पर हमला! फट गई थी टी-शर्ट

Sachin-Kambli Video: क्यों 1 दशक भी नहीं चला कांबली का करियर? जानें बड़ा राज

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM