कराची में जब हुआ था टीम इंडिया के कप्तान पर हमला! फट गई थी टी-शर्ट

Published : Dec 07, 2024, 05:38 PM IST
india vs pakistan match most dangerous when captain krishnamachari srikant ripping during match

सार

साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान खुद कर रहा है। पीसीबी चाहता है कि भारत भी यहां खेलने आए लेकिन बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को भेजने से साफ मना कर दिए हैं। 

Champions Trophy 2025 Controversy: अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच गहमागहमी बनी हुई है। एक तरफ जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मेजबानी को लेकर अपनी जिद पर आदि है तो वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई उसकी बातों से साफ इनकार कर रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह वहां की सुरक्षा व्यवस्था है। पहले भी पाकिस्तान में खिलाड़ियों के साथ कांड हुए हैं। आज हम आपको पाकिस्तान में घटी एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे, जिसमें भारतीय कप्तान की शर्ट फाड़ दी गई थी।

पाकिस्तान जाना खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक बड़ी बात सामने बताई थी। वर्ष 1989 90 के समय में भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने इसी दौरे पर अपना डेब्यू किया था। मांजरेकर ने कहा कि "कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दोपहर का वक्त था और पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। मैं मिड ऑन पर क्षेत्र रक्षण कर रहा था। अचानक पीछे से मेरी कानों में कुछ आवाज आई इसमें मैं कश्मीर और तुम भारतीय जैसे शब्द सुनाई दिए। मैं पीछे मुड़कर देखा तो एक व्यक्ति पठानी सूट पहने पिच की ओर भागा। टेस्ट मैच के समय में वह बेपरवाही से मैदान में आया।"

भारतीय कप्तान का जब फाड़ गया टी-शर्ट

मैदान के बीच में पठानी सूट पहना हुआ व्यक्ति पिच पर आ जाता था। भारतीय क्रिकेटर्स के ऊपर भी उसने घात किया, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत शामिल थे। उसे व्यक्ति ने कप्तान की शर्ट को फाड़ दिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच भारी तनाव देखने को मिला था। पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल खड़े हुए हैं। साल 2009 में जब श्रीलंका की टीम वहां गई थी तब उनके ऊपर भी हमले हुए थे। उनके बस में नकाबपोशी बदमाशों ने अज्ञात हथियार से हमले किए थे। घटना में 6 पुलिस अधिकारी की मौत हुई थी वहीं 7 खिलाड़ी घायल हुए थे।

हाइब्रिड मॉडल को लेकर पीसीबी की बड़ी शर्तें

इन बड़ी घटनाओं के चलते हैं बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान में मैच खेलने के लिए नहीं भेजना चाहता है। लेकिन पीसीबी अपनी जिद पर आदि है और वह हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं कर रही है। हालांकि, कुछ रिपोर्टर्स में बताई जा रहे हैं कि यह हाइब्रिड मॉडल में ही खेला जाएगा, इसके लिए कुछ शर्ते भी रखी गई हैं।

यह भी पढ़ें:

एडिलेड टेस्ट में भारत के साथ हुआ धोखा! ट्रेंड में आया 'पुराना दुश्मन' अंपायर

सिराज के तेवर से गरमाया एडिलेड टेस्ट का माहौल! पहले भी हुए हैं बड़े विवाद

 

PREV

Recommended Stories

भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात