सिराज के तेवर से गरमाया एडिलेड टेस्ट का माहौल! पहले भी हुए हैं बड़े विवाद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो गया है। इस मैच में एक के बाद एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है।

 

Adelaide Test Ind vs Aus 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी मुकाबला होते हैं, तो दोनों टीमों के के बीच कड़ी संघर्ष देखने को मिलती है। मैच में दोनों पक्षों के खिलाड़ी जी जान लगा देते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का अभी दूसरा ही मुकाबला खेला जा रहा है और इसमें ही कई बड़े अग्रेशन खिलाड़ियों के द्वारा देखने को मिले हैं। ऐसा ही एक उदाहरण एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन देखने को मिला, जब मोहम्मद सिराज ने शतक बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया।

सिराज के तेवर ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

हुआ यूं कि जब गेंदबाजी करने मोहम्मद सिराज आए, तब उनकी पहली गेंद पर ट्रेविस हेड ने चौका और तीसरी गेंद पर ने छक्का जोड़ दिया। लेकिन मोहम्मद शमी ने चौथी गेंद पर वापसी करते हुए सटीक यॉर्कर डाली और हेड क्लीन बोल्ड हो गए। आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज का एक्सप्रेशन देखने लायक था, उन्होंने बल्लेबाज को आंख दिखाते हुए बाहर जाने का इशारा किया। उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के साथ यह कोई नई बात नहीं है पहले भी ऐसी कई बड़े विवाद खिलाड़ियों के बीच देखने को मिले हैं।

Latest Videos

 

 

मंकी गेट विवाद में जब फंसे हरभजन सिंह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सबसे बड़े विवादों में से एक मंकी गेट विवाद माना जाता है। साल 2008 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी और सिडनी में टेस्ट मैच खेला जा रहा था। मुकाबला जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे माहौल गर्म होता गया और एक समय ऐसा आया जब एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह आपस में भिड़ गए। सिमंस ने हरभजन सिंह पर आरोप लगाए थे, कि उन्होंने उनको मंकी कहकर बुलाया। इस नस्ल भेदी टिप्पणी की वजह से मामले में तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों को सिडनी कोर्ट में हाजिर होना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी हरभजन सिंह को खूब रोल कर रही थी। उनके ऊपर तीन मैचों के लिए बैन भी लगाया गया था।

जब गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया को दिखाई औकात

साल 2001 का टेस्ट सीरीज भी काफी ज्यादा विवाद में रहा था। इस सीरीज के दौरान सौरव गांगुली और स्टीव वा काफी चर्चा में रहे थे। इस मैच में एक ऐसी घटना हुई थी, जिसने सबको हैरान कर दिया। मैच के लिए टॉस होना था और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैदान पर आ गए थे लेकिन सौरव गांगुली का अलग ही टशन था और उन्होंने आने में काफी लेट की। सौरव गांगुली के द्वारा किए गए इस अनोखे बर्ताव के कारण यह मैच काफी ज्यादा विवादों में रहा था।

यह भी पढ़ें:

एडिलेड टेस्ट में भारत के साथ हुआ धोखा! ट्रेंड में आया 'पुराना दुश्मन' अंपायर

जब दिग्गज क्रिकेटर ने कमल हासन की एक्स वाइफ को छोड़ बीजनेसवूमेन से रचाई शादी!

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM