अब साउथ अफ्रीका के ये पूर्व खिलाड़ी भी हुए सरफराज के फैन, कहा- इंडिया के लिए खेलता देख अच्छा लग रहा

Published : Feb 22, 2024, 01:04 PM IST
sarfaraz 2

सार

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से डेब्यू करने वाले सरफराज खान की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है। सरफरान खान ने पहले टेस्ट मैच में ही इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए। साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने भी उनकी तारीफ की है।

खेल समाचार। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से डेब्यू करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी सरफराज खान के लिए ये सीरीज काफी खास है। इस सीरीज में पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सरफराज ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अर्धशतक जड़े हैं। भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनके खेल की तारीफ की है। वहीं अब साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी भी सरफराज के फैन हो गए हैं। उन्होंने सरफराज के तारीफ करने के साथ इंडिया के लिए खेलने पर गर्व होने की बात कही है। 

साउथ अफ्रीका प्लेयर एबी डीविलियर्स
साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के सचिन तेंदुलकर भी फैन हैं लेकिन वह खुद सरफराज के फैन हो गए हैं। एबी डिवीलियर्स ने सरफराज खान के इंडिया की टीम में शामिल होने पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर सरफराज को बधाई दी है। डिवीलियर्स ने लिखा है कि सरफराज को टीम इंडिया के लिए खेलते देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। 

पढ़ें तो इस कारण रोहित शर्मा ने जताया सरफराज खान पर भरोसा, डेब्यू मैच में ही जड़ दिए दो अर्धशतक

एबी डिवीलियर्स ने लिखा है कि मैं इनके साथ आईपीएल में पहले भी खेल चुका हूं। यह बहुत ही साफ दिल के व्यक्ति हैं। डिविलियर्स ने लिखा कि उनके अर्धशतक के बाद पिता के साथ आई तस्वीरें मैंने देखी। यह काफी इमोशनल मोमेंट्स थे। मैं उन्हें बधाई देता हूं। बता दें कि आईपीएल 2015 से 2019 तक सरफराज और डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। 

सरफराज ने दोनों पारियों में तेज अर्ध शतक जड़े
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में सरफराज खान ने डेब्यू करते हुए तेज अर्ध शतक जड़े हैं। पहली पारी में सरफराज ने 66 गेंद ही 62 रन की पारी खेली थी। इसमें 9 चौके और एक छक्का भी लगाया था। वहीं दूसरी पारी में सरफराज ने नाबाद 68 रन बनाए थे जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल