दोहरे शतकों से यशस्वी जायसवाल ने ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग, टॉप-20 में पहुंचे, जानें कहां हैं अन्य भारतीय खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल ICC टेस्ट रैंकिंग में 14 स्पॉट आगे बढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा ICC टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान आगे बढ़ते हुए 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Vivek Kumar | Published : Feb 21, 2024 3:26 PM IST / Updated: Feb 21 2024, 09:05 PM IST

नई दिल्ली। दो दोहरे शतकों की मदद से भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। वह एक बार में 14 स्पॉट आगे बढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वे टॉप-20 में जगह बनाने वाले खास खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।

22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बैक टू बैक दो दोहरे शतक लगाए हैं। वह ऐसा करने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। विनोद कांबली और विराट कोहली के बाद जायसवाल यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय हैं।

विशाखापत्तनम में खेले गए इंग्लैंड के साथ दूसरे टेस्ट मैच में जायसवाल ने भारत की पहली पारी में शानदार 209 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने राजकोट में दूसरी पारी में 214 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत की इंग्लैंड पर 434 रनों की शानदार जीत में योगदान दिया।

ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचे रविंद्र जडेजा

राजकोट में खेले गए मैच में रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने भी ICC रैंकिंग में बढ़त बनाई है। वह 41वें स्थान से 34वें स्थान पर पहुंचे हैं। मैच में जडेजा ने ऑल राउंड परफॉर्मेंस दिया था। उन्होंने शकत बनाने के साथ ही 7 विकेट भी लिए थे। ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। राजकोट में 500 टेस्ट विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में पहले नंबर पर जसप्रित बुमरा हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ICC टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान आगे बढ़ते हुए 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शुबमन गिल ICC टेस्ट रैंकिंग में 35वें स्थान पर हैं। विराट कोहली टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। वह टॉप टेन में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें- यूवी पाजी के क्लब में शामिल हुआ आंध्र प्रदेश का यह क्रिकेटर, एक ओवर में जड़ दिए छह छक्के

ICC टेस्ट बैटिंग टॉप टेन रैंकिंग

1- केन विलियमसन
2- स्टीव स्मिथ
3- डेरिल मिशेल
4- बाबर आजम
5- जो रूट
6- उस्मान ख्वाजा
7- विराट कोहली
8- दिमुथ करुणारत्ने
9- हैरी ब्रूक
10- मार्नस लाबुशेन

ICC टेस्ट बॉलिंग टॉप टेन रैंकिंग

1- जसप्रित बुमरा
2- रविचंद्रन अश्विन
3- कगिसो रबाडा
4- पैट कमिंस
5- जोश हेजलवुड
6- रवीन्द्र जाडेजा
7- प्रभात जयसूर्या
8- जेम्स एंडरसन
9- नाथन लियोन
10- काइल जैमिसन

यह भी पढ़ें- एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा को लेकर दी Good News, लगा बधाइयों का तांता

Share this article
click me!