
Cricket Ground Interruption By Animal: लंदन के लॉर्ड्स मैदान में हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया था। अब इस मैदान पर द हंड्रेड क्रिकेट लीग की शुरुआत हो गई है। लेकिन हाल ही में यहां एक अजीब सा नजारा देखने को मिला, जिसकी वजह से खिलाड़ी डर गए और खेल को भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। दरअसल, लॉर्ड्स के मैदान पर एक लोमड़ी पहुंच गई और पूरे मैदान के चक्कर लगाने लगी, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लंदन के द लॉर्ड्स मैदान पर मंगलवार, 5 अगस्त को द हंड्रेस क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई। पहला मैच लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेला गया। लेकिन मैच के दौरान बीच में एक लोमड़ी घुस आई और तेजी से दौड़ लगाने लगी। इसको देखकर मैदान पर खड़े खिलाड़ी भी हैरान हो गए और दर्शक भी देखकर हंसने लगे। 1 मिनट तक की लोमड़ी मैदान के चक्कर लगाती रही और उसके बाद खुद ही मैदान से बाहर चली गई।
और पढे़ं- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर रनों का अंबार लगाने वाले 5 योद्धा बल्लेबाज
कितनी होती है एक क्रिकेट कमेंटेटर की सैलरी? एक मैच की फीस में आ जाएगी चमचमाती कार
X पर Sky Sports Cricket नाम से बने पेज पर लॉर्ड्स मैदान का वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भूरे रंग के एक छोटी सी लोमड़ी मैदान पर तेज रफ्तार से दौड़ लगाती हुई नजर आ रही है। क्रिकेट ग्राउंड के एक-दो चक्कर लगाने के बाद वह खुद ही बाहर निकल गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।
द हंड्रेस लीग में लंदन स्पिरिट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 80 रन ही बनाएं। ओवल इनविंसिबल्स टीम ने 69 गेंद में चार विकेट के नुकसान पर ही मैच को अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के प्लेयर राशिद खान ने ओवल इनविंसिबल्स की ओर से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।