Cricket Commentator Salary: क्रिकेट दुनिया के सबसे अमीर खेलों में से एक है। ऐसे में जो लोग क्रिकेट से जुड़े होते हैं उन्हें भी करोड़ों की कमाई होती है। वहीं, क्रिकेट कमेंटेटर को एक दिन में कितना पैसा मिलता है आइए जानते हैं।
How Much Does A Cricket Commentator Earn: आईसीसी, बीसीसीआई, ईसीबी जैसे क्रिकेट बोर्ड दुनिया के सबसे अमीर संगठन में से एक है, जिन्हें सालाना हजारों करोड़ रुपए की कमाई होती है और क्रिकेट फील्ड से जुड़े हुए लोगों को भी लाखों करोड़ों रुपए मिलता है। ऐसे में अगर आपके मन में भी ये सवाल आता है कि क्रिकेट की कमेंट्री करने वाले लोगों को एक दिन का कितना पैसा मिलता है? तो चलिए आज आपकी इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि क्रिकेट कमेंटेटर की सैलरी कितनी होती है?
एक दिन का कितना कमाते हैं क्रिकेट कमेंटेटर (Indian cricket commentators income)
इंस्टाग्राम पर manjitpodcast नाम से बने पेज पर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि एक क्रिकेटर कमेंटेटर कितना कमाते हैं? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि कमेंटेटर की फीस उनके एक्सपीरियंस पर डिपेंड करती है। नए और फ्रेशर कमेंटेटर को एक मैच का 35 से 40000 रुपए मिलता है। 1 साल में लगभग 100 दिन एक कमेंटेटर कमेंट्री कर पाता है, इस हिसाब से 1.5 से 2 लाख एक जूनियर कमेंटेटर को महीने का मिलता है।
सीनियर कमेंटेटर को मिलते हैं 6 से 10 लाख रुपए (Commentator match fees)
आकाश चोपड़ा ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि सीनियर कमेंटेटर जैसे सुनील गावस्कर, खुद आकाश चोपड़ा, हर्षा भोगले, कपिल देव और अन्य क्रिकेट कमेंटेटर को एक मैच का 6 से 10 लाख रुपए एक दिन का मिलता है। इस हिसाब से उन्हें 1 साल का 10 करोड़ रुपए दिया जाता है। अगर क्रिकेटर्स की सैलरी से कमेंटेटर की सैलरी की तुलना की जाए, तो बीसीसीआई के ग्रेड ए क्रिकेटर को पांच करोड़ रुपए दिया जाता है, जबकि इसका डबल एक क्रिकेट कमेंटेटर को साल भर में मिलता है।
1. टेस्ट मैच कमेंट्री फीस
40,000 से 2 लाख तक
टॉप कमेंटेटर (जैसे सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले): 10 लाख या उससे अधिक प्रति टेस्ट
2. वनडे मैच कमेंट्री फीस
1.5 से 2 लाख तक प्रति वनडे
3. T20 मैच कमेंट्री
50 हजार से 1 लाख
IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में: 1 लाख से 5 लाख प्रति मैच
और पढ़ें- तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में रिकॉर्डों की बारिश, 6 आंकड़े जो इतिहास बन गए
तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में 23 विकेट लेने वाले सिराज को कितना मिलेगा पैसा?
भारत के 10 मशहूर कमेंटेटर
हर्षा भोगले- इंग्लिश कमेंटेटर
रवि शास्त्री- इंग्लिश/हिंदी कमेंटेटर
संजय मांजरेकर- इंग्लिश कमेंटेटर
आकाश चोपड़ा- हिंदी कमेंटेटर
अनिल कुंबले- इंग्लिश कमेंटेटर
इरफान पठान- हिंदी कमेंटेटर
वीरेंद्र सहवाग- हिंदी कमेंटेटर
नवजोत सिंह सिद्धू- हिंदी कमेंटेटर
मुरली कार्तिक- इंग्लिश कमेंटेटर
सुनील गावस्कर- लीजेंडरी हिंदी कमेंटेटर
