तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में 23 विकेट लेने वाले सिराज को कितना मिलेगा पैसा?

Published : Aug 05, 2025, 02:03 PM ISTUpdated : Aug 05, 2025, 02:14 PM IST
mohammed-Siraj-player-of-the-match-prize-money

सार

Mohammed Siraj Bonus BCCI 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मियां मैजिक चला। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कुल 23 विकेट चटकाए। अब उन्हें बीसीसीआई की ओर से बोनस अमाउंट भी मिलेगा।

IND vs ENG Siraj 23 Wickets Reward: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। एक तरफ मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट चटकाए, तो वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट लिए। टीम की ऐतिहासिक जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का अहम योगदान रहा। इस पूरी सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए हैं। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से मोहम्मद सिराज को एक्स्ट्रा बोनस भी मिलने वाला है। आइए जानते हैं तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज ड्रॉ होने के बाद हर खिलाड़ी को कितना पैसा मिलेगा और मोहम्मद सिराज को बोनस के रूप में क्या दिया जाएगा?

मोहम्मद सिराज को कितना पैसा मिलेगा (Siraj player of the match prize money)

बीसीसीआई के नियम के अनुसार, अगर कोई गेंदबाज एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेता है, तो उसे मैच फीस के साथ 5 लाख रुपए का बोनस भी दिया जाता है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लिए, जिसके चलते वह इस राशि के हकदार बने हैं। उन्हें इस मैच में कुल 20 लाख रुपए दिया गया। इसके साथ उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला है। उन्होंने इस सीरीज के पांचों मुकाबले खेले हैं, ऐसे में उन्हें 80 लाख से ज्यादा मैच फीस दी जाएगी।

और पढ़ें- भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ड्रॉ के बाद किसे मिली तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी?

विराट कोहली बोले- सिराज ने सब कुछ झोंक दिया टीम के लिए, पोस्ट देख भावुक हुए फैंस

हर खिलाड़ी को मिलेगा 75 लाख रुपए (Tendulkar Anderson series 2025 prize money)

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट में भारतीय टीम की जीत के बाद प्लेइंग 11 के हर खिलाड़ी को 15 लाख रुपए मैच फीस दी जाएगी। ऐसे में जिन खिलाड़ियों ने पांचों मैच खेले हैं उन्हें 75 लाख रुपए फीस दी जाएगी। इसके साथ मैच जीतने पर खिलाड़ियों को बोनस भी मिलेगा।

ऐसा रहा मोहम्मद सिराज का स्पेल (Mohammed Siraj Bowling Spell)

मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से कमाल करके दिखाया। उन्होंने इस सीरीज में 1000 से ज्यादा बॉलें डाली। आखिरी मैच में उन्होंने 30.01 ओवर में 104 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली और दूसरी पारी को मिलाकर कुल 9 विकेट चटकाए। उन्हें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का साथ भी मिला, जिन्होंने पहली और दूसरी पारी को मिलाकर 8 विकेट लिए थे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?
Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम