Mohammed Siraj Refuses Champagne: द ओवल टेस्ट में 9 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर जब शराब की बोतल गिफ्ट की गई, तो उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

Mohammed Siraj News: 4 अगस्त 2025 का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। इस दिन भारत ने द ओवल मैदान पर इंग्लिश टीम को धूल चटाई और 6 रनों से तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का पांचवा मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का बहुत बड़ा हाथ हैं, जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि ओवल टेस्ट में 9 विकेट चटकाए। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत में प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर प्राइज मनी खिलाड़ी को दिया जाती है, लेकिन इंग्लैंड में प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर मेडल के साथ शराब की बोतल दी जाती है। लेकिन मोहम्मद सिराज ने यह शराब की बोतल लेने से मना कर दिया।

क्यों सिराज ने नहीं ली शराब की बोतल (Mohammed Siraj refuses champagne)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को 9 विकेट लेने पर जब प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, तो उन्होंने शैंपेन की बोतल लेने से इनकार कर दिया। ऐसा उन्होंने अपनी धार्मिक मान्यताओं की वजह से किया है, क्योंकि मुस्लिम धर्म में शराब को हराम माना जाता है। ऐसे में अपने मोरल वैल्यू और धर्म को ऊपर रखते हुए उन्होंने शराब लेने से मना कर दिया।

और पढ़ें- ओवल टेस्ट: भारत की ऐतिहासिक जीत के 10 टर्निंग पॉइंट्स

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ड्रॉ के बाद किसे मिली तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी?

सिराज ने ठुकराई पर शुभमन ने ली शराब (Shubman Gill Champagne)

ओवल टेस्ट के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भारतीय कप्तान शुभमन गिल को दिया गया। उन्हें भी चैपल डाउन शैंपेन की बोतल गिफ्ट की गई और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। बता दें कि शुभमन गिल ने इस सीरीज में शानदार कप्तानी करने के साथ ही सबसे ज्यादा 754 रन भी अपने नाम किए हैं।

View post on Instagram

कौन सी शराब मोहम्मद सिराज को दी गई (Chapel Down champagne price)

अब अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कौन सी शराब दी गई, तो उन्हें चैपल डाउन ब्रांड की शैंपन बोतल दी गई, जो यूके का एक लग्जरी ब्रांड है। इसकी कीमत करीब 15,425 रुपए से शुरू होती है। भारत में यह शराब नहीं मिलती है। इस शराब को अंगूर से तैयार किया जाता है और यह अपने एग्जॉटिक फ्लेवर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।