Who Gets Trophy After Test Series Draw: भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज 2-2 के ड्रॉ पर खत्म हुई। ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर होगा कि तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी आखिर किस टीम को दी जाएगी? आइए आपको बताते हैं इसके नियम क्या कहते हैं...
IND vs ENG series Draw Trophy Rule: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज अब खत्म हो गई है और भारत ने इस सीरीज को 2-2 के ड्रॉ पर खत्म किया। पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत दर्ज कर ओवल मैदान पर इतिहास पर रच दिया। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज ड्रॉ होने के बाद किस टीम को ये ट्रॉफी दी जाएगी, इसे लेकर ICC के नियम क्या कहते हैं- आइए जानें।
ड्रॉ होने पर किसे मिलेगी तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी (Tendulkar Anderson trophy after draw)
भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर एंडरसन सीरीज ड्रॉ होने पर आईसीसी के नियम के अनुसार ट्रॉफी ईसीबी के हेड क्वार्टर यानी कि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में रखी जाएगी। यानी कि भारत के पास ये ट्रॉफी नहीं जाएगी बल्कि इंग्लैंड में ही रहेगी। इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज ड्रॉ होने पर भी इसकी ट्रॉफी ईसीबी के हेड क्वार्टर में रखी गई थी।
और पढे़ं- IND vs ENG, 5th Test: 'वह कप्तान का सपना', शुभमन गिल ने सिराज के लिए क्या कहा? देखें
मैच हारा लेकिन दिल जीता... टूटे कंधे के साथ भी बल्लेबाजी करने आया ये खिलाड़ी
ऐसा रहा भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच (India vs England 5th test match)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच की बात की जाए, तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए। जिसके जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड में 247 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने 396 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 118 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में हैरी ब्रूक और जो रूट के शानदार शतक के बाद भी इंग्लैंड की टीम 367 रन ही बना पाई। जिसके चलते भारत ने 6 रनों से यह मैच जीत लिया है। भारतीय गेंदबाजी कमाल रही, मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 9 विकेट चटकाए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज (India vs England Tendulkar Anderson trophy 2025)
5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज की बात की जाए, तो लीड्स में खेला गया पहला मुकाबला इंग्लैंड की टीम 5 विकेट से जीता था। इसके बाद एजबेस्टन ग्राउंड में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने 336 रनों की शानदार जीत दर्ज की। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत हासिल की। तो वहीं, चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा। पांचवें मैच में भारत में 6 रनों की जीत दर्ज की और सीरीज को 2-2 पर ड्रॉ करवाया।
