
Dhanashree Verma Instagram Post: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर लोग अपने इमोशंस को एक्सप्रेस करने का काम भी बखूबी करते हैं। खासकर सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपनी फोटो, कैप्शन और पोस्ट के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधने से भी बाज नहीं आते हैं। अब इस बीच भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन पर पर निशाना साधा। दरअसल, युजवेंद्र चहल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान तलाक को लेकर खुलकर बात की और शुगर डैडी कोट्स वाली टी शर्ट को लेकर भी कहा था कि उन्हें जो करना था उन्होंने किया। अब इस पर उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने क्या पोस्ट किया, आइए देखें...
फेमस यूट्यूबर और डांसर धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपने दुबई वेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन फोटोज में वह दुबई के एक मंदिर में नजर आ रही हैं। उसके साथ उन्होंने ढेर सारी फोटो करते हुए लिखा- दुबई में एक बार फिर मानो जिंदगी भर का साथ। यहां पले-बढ़े होने से मुझे कई बेहतरीन यादें मिली और यह देखना कि शहर कितना डेवलप हुआ है, यह दिल छू लेने वाला था। धनश्री वर्मा ने इस दौरान हिंदू मंदिर के दर्शन भी किए और लिखा कि यह यादगार अनुभव था। उन्होंने कहा- शांत, शक्तिशाली और यह याद दिलाता है कि यह शहर संस्कृति और समुदाय को अपनाने में कितनी दूर तक पहुंच गया है। इस विकास,जड़ों और फिर जुड़ाव के लिए आभारी हूं।
मरना क्यों करना चाहते थे युजवेंद्र चहल? उस भयानक दिन को क्रिकेटर ने कुछ यूं किया याद
सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और 96 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कि चहल का पैसा ऐसे ही उड़ा रही हो, तो कुछ लोग धनश्री वर्मा के सपोर्ट में आए।
बता दें कि राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने तलाक के दौरान जो टी शर्ट पहनी थी, उसे लेकर कहा था कि उन्हें कोई ड्रामा नहीं करना था। उन्होंने कहा- मुझे लोगों को एक मैसेज देना था और वह मैंने दिया। उनकी टी शर्ट पर लिखा हुआ था- बी योर ओन शुगर डैडी। इसका मतलब आप अपने खुद के शुगर डैडी बनो। शुगर डैडी का मतलब होता है जब एक बड़ी उम्र का आदमी छोटी उम्र की लड़की के साथ अफेयर करता है और उसके लग्जरी शौकों को पूरा करता है। धनश्री वर्मा ने अब अपनी इस पोस्ट के जरिए चहल के शुगर डैडी वाले बयान पर इनडायरेक्टली जवाब दिया है। इन फोटोज में वो अकेली नजर आ रही हैं।