'शुभमन गिल को हर हाल में प्रोटेक्ट करूंगा', गौतम गंभीर का आलोचकों को जवाब

Published : Oct 11, 2025, 07:45 PM IST
Gautam Gambhir Support Shubman Gill

सार

Gautam Gambhir on Shubman Gill: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल के सपोर्ट में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक गिल ईमानदारी से टीम के लिए सही फैसले लेते रहेंगे, वे हर आलोचना खुद झेलेंगे।  

Gautam Gambhir on Shubman Gill Captaincy: टीम इंडिया के नए-नए कप्तान बने शुभमन गिल को हेड कोच गौतम गंभीर का बड़ा सपोर्ट मिला है। गंभीर ने एक बार फिर साफ-साफ कहा कि वे शुभमन गिल के पीछे पूरी मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जब तक गिल सही फैसले लेते रहेंगे और टीम के लिए ईमानदारी से काम करते रहेंगे, तब तक वे उन्हें पूरा सपोर्ट करेंगे, चाहे आलोचना कितनी भी क्यों न हो।

गिल ने खुद को साबित किया है- गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा, जब इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले गिल को टेस्ट कप्तान बनाया गया था, तब उन पर काफी सवाल उठे थे। लेकिन 25 साल के इस युवा खिलाड़ी ने सभी आलोचकों को जवाब देते हुए इंग्लैंड में 754 रन ठोके और भारत को 2-2 की बराबरी दिलाई। उन्होंने कहा, 'जब मैंने शुभमन से पहली बार बात की थी, मैंने साफ कहा था, हमने तुम्हें गहरे पानी में फेंका है, अब या तो तुम डूबोगे या एक वर्ल्ड-क्लास तैराक बनोगे और उसने साबित किया कि वो तैर सकता है।'

शुभमन गिल की लीडरशिप कमाल की है- गौतम गंभीर

गंभीर ने बताया कि इंग्लैंड सीरीज़ में शुभमन का रवैया, धैर्य और लीडरशिप सबसे ज्यादा काबिले तारीफ थी। उन्होंने कहा, 'उसने पूरे दो महीने कभी गुस्सा नहीं दिखाया, ना ही किसी तरह का दबाव चेहरे पर लाया। उसने टीम को स्माइल के साथ लीड किया। यही असली लीडरशिप होती है।' गिल ने इस साल कप्तान के तौर पर 5वां शतक भी लगाया और विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली यानी एक कैलेंडर ईयर में भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला खिलाड़ी।

शुभमन गिल अब ODI कप्तान

टेस्ट टीम के बाद शुभमन गिल को अब वनडे टीम की कमान भी सौंप दी गई है। वे अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से शुरुआत करेंगे। इस कदम को टीम इंडिया के 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

मैं झेलूंगा, गिल नहीं- गौतम गंभीर

गंभीर ने कहा, 'मेरा काम है कप्तान पर से प्रेशर हटाना। अगर किसी को आलोचना करनी है, तो मुझ पर करे। जब तक शुभमन ईमानदारी से टीम के लिए सही चीजें करते रहेंगे, मैं उनके लिए हर आलोचना झेलूंगा।' उन्होंने आगे कहा,'गिल अभी सिर्फ 6 टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने जो मेच्योरिटी दिखाई है, वो शानदार है। वो अभी सीख रहे हैं, लेकिन अगर वे ऐसे ही ईमानदार और पारदर्शी रहे, तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता।'

शुभमन गिल का रिकॉर्ड

इस साल शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 966 रन बनाकर भारत के टॉप रन-स्कोरर के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। इंग्लैंड दौरे पर गिल का बल्ला आग उगलता नजर आया, जहां उन्होंने 4 शतक और 1 डबल सेंचुरी जड़ी। कप्तान के तौर पर भी गिल ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। उनकी पहली टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी, जबकि दूसरी सीरीज में भारत क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रहा है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला टेस्ट एक पारी और 140 रनों से जीतकर दमदार शुरुआत की थी और अब दिल्ली टेस्ट में भी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें- IND vs WI: शुभमन गिल ने शतक जड़कर बना डाले 3 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को भी नहीं छोड़ा

इसे भी पढ़ें- IND vs WI: दूसरे दिन का खेल भी टीम इंडिया के नाम, वेस्टइंडीज पर फिर मंडराया बड़ी हार का खतरा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?