IND vs WI: दूसरे दिन का खेल भी टीम इंडिया के नाम, वेस्टइंडीज पर फिर मंडराया बड़ी हार का खतरा

Published : Oct 11, 2025, 06:05 PM IST
IND vs WI 2nd Test Day 2 Highlights

सार

India vs West Indies Test: दिल्ली टेस्ट में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के ऊपर अपनी पकड़ पूरी तरह मजबूत कर ली है। पहली पारी में टीम इंडिया ने 518 रन बनाकर डिक्लेअर किया, जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी में चार विकेट 141 पर गिर चुके हैं। 

IND vs WI 2nd Test Day 2 Highlights: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ पूरी तरह से मजबूत कर ली है। 2 दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऐसा लग रहा है, कि भारतीय टीम एक बार फिर एक बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। पहला दिन और दूसरा दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 518 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का शानदार शतक आया।

टीम इंडिया को ऑलआउट करने में फेल हुई वेस्टइंडीज

पहले दिन ही 170 रन बनाकर नाबाद गए यशस्वी जयसवाल दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में सिर्फ पांच रन बनाकर रन आउट हो गए। 175 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी शुभमन गिल और उनके बीच गलत कॉल हुआ और यशस्वी दूसरे शतक से 25 रन दूर रह गए। हालांकि, उसके बाद दिल ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 129 रनों की लाजवाब पारी खेली जिसमें 12 चौके और दो छक्के मारे। उनके अलावा नीतिश कुमार रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए। साईं सुदर्शन भी 87 रनों की पारी खेली। केएल राहुल के बल्ले से भी पहली इनिंग में 38 रन निकले।

बल्ले के बाद भारतीय टीम ने गेंद से भी बरपाया कहर

भारत के सामने पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की हालात पूरी तरह से खराब हो गई, क्योंकि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी दिल्ली के मैदान पर अपना जलवा भी खेल दिया। हालात ये हुए कि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज के चार विकेट गिर गए और स्कोर सिर्फ 141 है। रविंद्र जडेजा के स्पिन का जादू सर चढ़कर बोला और उन्होंने तीन विकेट झटक लिए। वहीं, 1 विकेट कुलदीप यादव के खाते में भी गया।

और पढ़ें- यशस्वी जायसवालः टेस्ट क्रिकेट पर राज करता जेन-जी किड, 23 साल के खिलाड़ी का करतब देख दुनिया हैरान

तीसरे दिन वेस्टइंडीज का खेल हो सकता है पूरी तरह खत्म

अब तीसरे दिन के खेल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर सभी की निगाहें होने वाली हैं। पहली पारी में कैरेबियाई टीम अभी भी 378 रनों से पीछे चल रही है और उनके पास सिर्फ 6 विकेट हाथ में बचे हुए हैं। वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों को खेलने में पूरी तरह से लाचार नजर आ रहे हैं। ऐसे में ऐसा लग रहा है, कि भारत तीसरे दिन ही इस मुकाबले को समाप्त कर सकता है। पहले स्टेशन के खेल में यदि भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी निपटा दिया, तो फॉलोऑन लेकर वेस्टइंडीज को खेलने का मौका मिलेगा। मुकाबला अपने नाम कर सकती है।

और पढ़ें- IND vs WI: शुभमन गिल ने शतक जड़कर बना डाले 3 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को भी नहीं छोड़ा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर