
Shubman Gill Test record as a Captain: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार शतक लगाया है। दूसरे दिन के दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने 558 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी है। लेकिन, गिल 129 बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के गेंदबाज उन्हें आउट करने में पूरी तरह से असफल रहे। गिल के बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले। जब से वह भारतीय टीम की कप्तानी संभाले हैं, तब से उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दसवां शतक लगाकर तीन बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।
शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान पारी के हिसाब से सबसे तेज 5 शतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं। उन्होंने सिर्फ 12 इनिंग्स में यह कारनामा करके दिखाया है। दिल से आगे फिलहाल नंबर वन पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलेस्टर कुक का नाम है, जिन्होंने 9 पारियों में पांच सेंचुरी मारी थी। वहीं, दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 10 इनिंग्स में 5 शतक लगाए थे।
इसके अलावा टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज अब शुभमन गिल हो गए हैं। WTC में उनके नाम कुछ 10 शतक दर्ज हो चुके हैं। गिल ने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले वह हिटमैन के साथ 9-9 शतक लगाकर टॉप पर बने हुए थे। अब रोहित शर्मा दूसरे पर और तीसरे पर यशस्वी जयसवाल सात शतक के साथ विराजमान हैं।
और पढ़ें-IND vs WI 2nd Test: पहले दिन का खेल भारत के नाम, यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सचिन का अद्भुत रिकॉर्ड
भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान शुभमन गिल के नाम सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर अब दर्ज हो चुका है। 129 रनों की नवाब पारी खेल कर वह अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़े हैं। इससे पहले होम टेस्ट में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 128 रन था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में अहमदाबाद में बनाए थे। वहीं, बांग्लादेश खिलाफ 2024 में चेन्नई के मैदान पर 119* बनाए थे।
और पढ़ें- यशस्वी जायसवालः टेस्ट क्रिकेट पर राज करता जेन-जी किड, 23 साल के खिलाड़ी का करतब देख दुनिया हैरान