India vs West Indies Test: दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की हवा निकाल दी है। यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 171 रनों की नाबाद पारी खेली है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 

IND vs WI 2nd Test Day 1: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल पूरी तरह से अपने नाम कर लिया है। पहले 7का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 318/2 है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तीनों सेशन में कमाल के बल्लेबाजी की हैं। जयसवाल 173 नाबाद बनाकर वापस लौटे हैं। इसी बीच यशस्वी ने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है। आइए पहले उसपर नजर डालते हैं...

यशस्वी ने 150 रन बनाकर तोड़ डाला सचिन का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में यशस्वी जायसवाल ने जैसे ही 150 रनों का आंकड़ा पार किया, वैसे ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। 24 वर्ष की उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज अब यशस्वी बन चुके हैं। उनके नाम इस उम्र में 5 शतक दर्ज हो चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर के नाम था, जिन्होंने 24 वर्ष में 4 सेंचुरी लगाई थी। वहीं, विनोद कांबली के नाम 2 शतक है।

24 की उम्र में सबसे ज्यादा शतक वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज

इसके अलावा यशस्वी जयसवाल पूरे विश्व क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। पांच शतक लगाकर उन्होंने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद, साउथ अफ्रीका के ग्रीन अश्मित और भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। फिलहाल इस सूची में जाए सवाल से आगे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 24 साल की उम्र में 8 सेंचुरी लगाई थी।

और पढ़ें- 50वें टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने जड़ी धमाकेदार सेंचुरी, 3000 रनों का आंकड़ा छूकर रचा इतिहास

दिल्ली में पहले टेस्ट शतक से चुके साईं सुदर्शन

यशस्वी जायसवाल के अलावा इस मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन का बल्ला भी चला है। उन्होंने 87 रनों की अच्छी पारी खेली, जिसमें 15 चौके लगाए। सुदर्शन इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगा देंगे। लेकिन, वारीकन की एक अच्छी गेंद पर वो चकमा खाकर LBW हो गए और शतक से सिर्फ 13 रन दूर रह गए।

पहली पारी में बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही टीम इंडिया

पहली पारी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़े स्कोर की ओर तेजी से बढ़ रही है। दिन का खेल समाप्त होने पर 90 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने दो विकेट खोकर 318 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। यशस्वी के अलावा केएल राहुल 37 रन बनाए हैं। वहीं, कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर यशस्वी के साथ खड़े हैं। दूसरे दिन के खेल में भारत इस टेस्ट में अपनी पकड़ पूरी तरह से मजबूत करना चाहेगा।

और पढ़ें- यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करियर का 7वां शतक जड़कर तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में मचाया गदर