
ENG vs SL, Women's World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 का 12वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कोलंबो के और प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उनकी टीम में एक बदलाव हुए हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम पिछले मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही उतरेगी। श्रीलंका को अभी तक इस टूर्नामेंट में जीत नसीब नहीं हुई है, वहीं इंग्लिश महिला टीम दो में से दो मुकाबले जीत चुकी हैं। कोलंबो के मैदान पर स्पिनरों का जादू चलता है।
कोलंबो के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। पिछले कई मुकाबले में ऐसा देखा भी गया है। इस स्थिति का फायदा श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज उठा सकते हैं। इनोका रणावीरा के ऊपर भी श्रीलंकाई टीम को काफी भरोसा होगा। इस स्पिन गेंदबाज ने भारत के खिलाफ पहला मैच में 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। एक बार फिर उनकी टीम को कुछ इसी प्रकार की गेंदबाजी की आवश्यकता होगी। वहीं, कप्तान चमारी अटपट्ट भी अच्छा स्पिन डालती हैं।
इस मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने इंग्लैंड की इन्फॉर्म गेंदबाजी होगी, जिसने पिछले दो मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को महज 69 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। उसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश को 178 रनों पर समेट दिया था। इस हिसाब से श्रीलंका को इंग्लिश गेंदबाजों के सामने थोड़ा संभलकर खेलना होगा।
और पढ़ें- Womens World Cup 2025 Points Table: अंक तालिका में भारत का जलवा बरकरार, पाकिस्तान की हालात खराब
इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी में जबरदस्त धार है। उनके पास एक से बढ़कर एक मैच विनर बल्लेबाज मौजूद हैं। टैमी बीयूमाउंट, एमी जोन्स और कप्तान नट साइबर ब्रंट अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं। इन तीनों बल्लेबाजों के कंधों पर पूरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी टिकी हुई हैं। वहीं, हेडर नाइट बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में मुश्किल परिस्थिति में 79 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में भी उनसे कुछ ऐसी प्रदर्शन की उम्मीद टीम कर रही होगी।
इंग्लैंड महिला प्लेइंग 11: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नट साइबर ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैंब, ऐलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल।
बांग्लादेश महिला प्लेइंग 11: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता मडावी, विश्मी गुनारत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, सुगंदिका कुमारी, देवमी विहंगा, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रणवीरा।
और पढ़ें- NZ vs BAN, Womens ODI World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?