Watch Video: विराट ने ऐसा क्या किया कि ग्राउंडसमैन हुए हैरान? वायरल हो गया यह वीडियो

Published : Sep 16, 2023, 02:49 PM ISTUpdated : Sep 16, 2023, 03:03 PM IST
virat kohli

सार

एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच में विराट कोहली को रेस्ट दिया गया था। लेकिन उन्होंने मैदान पर कुछ ऐसा किया कि फैंस का दिल जीत लिया। यहां तक कि ग्राउंड्स मैन भी विराट

Virat Kohli Viral Video. एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच में विराट कोहली को रेस्ट दिया गया था। लेकिन उन्होंने मैदान पर कुछ ऐसा किया कि फैंस का दिल जीत लिया। यहां तक कि ग्राउंड्स मैन भी विराट को देखकर हैरान रह गए।

 

 

एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत

भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ मुकाबला बांग्लादेश की टीम ने जीत लिया है। हालांकि भारतीय टीम इससे पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर यानि रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने पहले नेपाल को हराया। जबकि लीग मुकाबले में पाकिस्तान के साथ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं सुपर 4 में भारत पाकिस्तान को 228 रनों से हराया। जबकि श्रीलंका पर भी 41 रनों से जीत दर्ज की है।

कोहली का रिएक्शन हो गया वायरल

बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली को रेस्ट दिया गया था। लेकिन उन्होंने मैदान पर कुछ ऐसा किया कि फैंस का दिल जीत लिया। विराट पहले वाटर ब्वॉय बनकर मैदान पर डांस करते हुए पहुंचे। उनका यह वीडियो भी वायरल हुआ। इसके अलावा वे डग आउट के बाहर खड़े थे, जब ग्राउंड्समैन ने हॉर्न बजाया। तब विराट अचानक चौंक गए और डग आउट की तरफ पहुंचे। उनका यह प्राइसलेस रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

बांग्लादेश ने भारत को अंतिम मैच में हराया

भारत बनाम बांग्लादेश के मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 बदलाव किए थे। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 265 रन बनाए लेकिन भारतीय टीम 6 रनों से यह मुकाबला हार गई। टीम की तरफ से शुभमन गिल ने सेंचुरी जड़ी लेकिन बाकी का कोई बल्लेबाज साथ नहीं दे सका। 

यह भी पढ़ें

Watch Video: एशिया कप फाइनल की तैयारी में जुटे विराट, हाथ में बैट लेकर दिया यह खास मैसेज

PREV

Recommended Stories

IND vs SL: टी20i सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्मृति मंधाना मैदान वापसी के लिए तैयार
India vs South Africa 1st T20i: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?