भारतीय टीम के रन मशीन अलग ही तैयारी में जुट गए हैं क्योंकि 17 सितंबर को उन्हें श्रीलंका के खिलाफ फाइनल खेलना है। विराट के प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

Virat Kohli Practice. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया गया है लेकिन यह खिलाड़ी आराम की जगह प्रैक्टिस में जुट गया है। कारण यह है कि रविवार यानि 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाना है। विराट कोहली के प्रैक्टिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

फनी वीडियो से चर्चा में आए

एशिया कप सुपर 4 के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ विराट को रेस्ट दिया गया लेकिन वे वाटर ब्वॉय बनकर मैदान पर पहुंचे और महफिल लूट ली। विराट का यह वीडियो काफी वायरल हुआ है। इतना ही नहीं इसके बाद विराट के प्रैक्टिस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स दे रहे हैं। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में विराट के प्रैक्टिस का वीडियो भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं क्योंकि उनके दाहिने हाथ में बल्ला है और वे फाइनल की तैयारी कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…

भारत कैसे एशिया कप के फाइनल में पहुंचा

जहां तक टीम इंडिया की बात है तो बता दें कि भारत ने सुपर 4 के मुकाबले में पहले पाकिस्तान को हराया और वह भी बड़े मार्जिन के साथ। इसके बाद जब श्रीलंका से मुकाबला हुआ तो लो स्कोरिंग वाले मुकाबले में भी भारत की जीत हुई। इस तरह से दो मैच जीतकर भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा।

तंजीम हसन साकिब ने लिए विकेट

भारत और बांग्लादेश के बीच श्रीलंका के कोलंबो में बांग्लादेशी गेंदबाज तंजीम हसन ने रोहित शर्मा को 0 पर आउट किया है। रोहित को एशिया कप में पहली बार किसी गेंदबाज ने रन नहीं बनाने दिया। इसके कुछ ही देर के बाद इस गेंदबाज ने तिलक वर्मा को भी 5 रनों पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पहले ओवर में रोहित शर्मा और तीसरे ओवर में तिलक वर्मा का विकेट लेने वाला यह गेंदबाज कोई स्टार नहीं है। यह तो किस्मत की देन है कि वह बांग्लादेश की टीम में शामिल है। अभी तंजीम की उम्र सिर्फ 20 साल ही है।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2023 IND vs BAN Live: 266 के जवाब में भारत के 5 विकेट गिरे, शुभमन क्रीज पर मौजूद