HBD Saurav Ganguly: लार्ड्स की बॉलकनी में टीशर्ट उतार फेंकी-स्टीव वॉ को कराया इंतजार, जानें दादा से जुड़े 6 बड़े विवाद?

Happy Birthday Dada. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय टीम को जुझारू टीम का दर्जा दिलाने वाले सौरभ गांगुली 51 साल के हो गए हैं। दादा के नाम से मशहूर सौरभ गांगुली दिखने में बेहद सौम्य लगते हैं लेकिन मैदान पर उनकी आक्रामकता पूरी दुनिया जानती है।

Manoj Kumar | Published : Jul 8, 2023 3:09 AM IST / Updated: Jul 08 2023, 09:07 AM IST
16

विवादों से भरा रहा दादा का करियर

सौरभ गांगुली ने क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है और कई ट्रॉफियां भी जीत हैं लेकिन विवादों से भी उनका नाता रहा है। सौरभ गांगली गर्म दिमाग के क्रिकेटर माने जाते हैं। उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े दिग्गज स्टीव वॉ तक को टॉस के लिए इंतजार कराया था।

26

जब शेन वार्न से भिड़े सौरभ गांगुली

आईपीएल के दौरान सौरभ गांगुली और शेनवार्न की भिड़ंत को हर किसी ने देखा है। कोलकाता नाइट राइडर के लिए खेल रहे गांगुली ने एक कैच को थर्ड अंपायर को देखने के लिए कहा, जिससे शेन वार्न नाराज हो गए। वे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। दोनों के बीच जमकर बहस हुई और अंपायर व खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा।

36

लार्ड्स में गांगुली ने उतारी टीशर्ट

2002 के नेटवेस्ट ट्रॉफी के दौरान लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में सौरभ गांगुली का टीशर्ट उतारना हर भारतीय क्रिकेट फैंस को याद है। इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद एंड्रयू फ्लिंटाफ के जवाब में गांगुली ने टीशर्ट उतारकर हवा में लहरा दी। इसकी बड़ी आलोचना की गई लेकिन गांगुली पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

46

राहुल द्रविड़ को गांगुली ने कही तीखी बात

ऑस्ट्रेलियाई कोच ग्रेग चैपल और सौरभ गांगुली के बीच इतना विवाद हुआ कि गांगुली को टीम से निकाल दिया गया। करीब 1 साल बाद उन्होंने फिर से वापसी की और राहुल द्रविड़ पर तीखी टिप्पणी कर दी। गांगुली ने कहा कि चैपल विवाद के दौरान द्रविड़ ने उनका सपोर्ट नहीं किया। द्रविड़ ने जवाब दिया कि गांगुली कभी उनके पास समाधान के लिए नहीं आए।

56

सौरभ गांगुली- ग्रेग चैपल विवाद

साल 2005 में ग्रेग चैपल ने भारतीय टीम की कोचिंग संभाली और टीम को बदलने का ऐलान किया। लेकिन जब वे हटे तो सिर्फ टीम का नुकसान ही करके गए। इस दौरान सौरभ गांगुली और ग्रेग चैपल के बीच का विवाद पूरी दुनिया के क्रिकेट कंट्रीज में सुर्खियां बना। सौरभ गांगुली ने कप्तानी गंवाई, टीम में जगह गंवाई और भारत 2007 के वनडे विश्वकप में लीग राउंड से ही बाहर हो गया।

66

सौरभ गांगुली-विराट कोहली विवाद

सौरभ गांगुली जब बीसीसीआई के प्रेसीडेंट बने तो उनके और विराट कोहली के बीच तनाव की स्थिति देखी गई। कोहली ने कुछ ऐसे बयान दिए जिससे गांगुली नाराज हो गए। इसी दौरान उन्हें टी20 कप्तानी छोड़नी पड़ी। टेस्ट और वनडे कप्तानी भी गंवाई। इस साल दोनों जब आईपीएल में आमने-सामने आए तो विराट ने गांगुली से हाथ तक नहीं मिलाया।

यह भी पढ़ें

OMG! सोशल मीडिया से दूर-फोन नहीं रखते पास फिर भी 4.4 Cr. फॉलोवर्स, जानें धोनी ने किस प्लेटफॉर्म पर कितने पोस्ट किए?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos