सौरभ गांगुली- ग्रेग चैपल विवाद
साल 2005 में ग्रेग चैपल ने भारतीय टीम की कोचिंग संभाली और टीम को बदलने का ऐलान किया। लेकिन जब वे हटे तो सिर्फ टीम का नुकसान ही करके गए। इस दौरान सौरभ गांगुली और ग्रेग चैपल के बीच का विवाद पूरी दुनिया के क्रिकेट कंट्रीज में सुर्खियां बना। सौरभ गांगुली ने कप्तानी गंवाई, टीम में जगह गंवाई और भारत 2007 के वनडे विश्वकप में लीग राउंड से ही बाहर हो गया।