
Hardik Pandya Duplicate Video: कहते हैं इस दुनिया में एक ही शक्ल के 7 लोग होते हैं, जो पूरी दुनिया में कहीं भी हो सकते हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेटरों के भी कई हमशक्ल इसी दुनिया में मौजूद है, जो शक्ल के साथ स्टाइल और दिखने में भी हूबहू उन्हीं की तरह लगते हैं। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जब अपने लुक एलाइक से मिले, तो उसे देखकर वह भी कंफ्यूज हो गए और यकीन मानिए कि आप भी इसे देखकर हैरान रह जाएंगे कि इसमें असली और नकली हार्दिक पांड्या कौन हैं, आइए देखते हैं यह वीडियो...
इंस्टाग्राम पर jr.hardikpandyaa93 नाम से बने पेज पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वह अपने हमशक्ल के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ने येलो कलर की शर्ट पहनी हैं। बीयर्ड लुक, आंखों में चश्मा और कानों में डायमंड के स्टड इयररिंग्स पहने दोनों हूबहू एक दूसरे की कार्बन कॉपी लग रहे हैं और एक झलक में तो पहचानना लगभग नामुमकिन है कि दोनों में से असली और नकली हार्दिक पांड्या कौन हैं? दोनों ने गर्दन पर सेम जगह सेम टैटू भी बनवाया हुआ है। इस वीडियो में हार्दिक अपने हमशक्ल से गले मिलते हुए भी दिख रहे हैं।
और पढे़ं- हार्दिक पांड्या के हाथों से झलकती हैं रईसी, एक घड़ी की कीमत में आ जाएगा शानदार बंगला
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के हमशक्ल के कई फोटो और वीडियो वायरल होते हैं। अब इस फोटो में ही देख लीजिए, जिसमें ब्लैक कलर का लेदर पैंट, ब्लैक टी-शर्ट और लॉन्ग ब्लैक जैकेट पहने वह हार्दिक पांड्या के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की हाइट में थोड़ा फर्क जरूर है, लेकिन बीयर्ड लुक और पर्सनालिटी काफी कुछ एक समान ही है।
सोशल मीडिया पर जूनियर हार्दिक पांड्या का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 6 लाख 74 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं सेम-सेम लेकिन 19-20 का फर्क। एक यूजर ने लिखा कि मुझे तो लगा कि बीच में मिरर लगा हुआ है। बता दें कि जूनियर हार्दिक पांड्या एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। जिनके इंस्टाग्राम पर 585K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपने वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं, जिसमें उनका लुक हार्दिक पांड्या की तरह ही नजर आता है।