Hardik Pandya Son Agastya Viral Video: क्रिकेट फील्ड में पांड्या ब्रदर्स छाए रहते हैं। अब पांड्या फैमिली से एक और क्रिकेटर बनने की राह पर है, जो कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या के बेटे हैं।

Agastya Pandya Helping Hardik Pandya: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या क्रिकेट फील्ड के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपनी लाइफ से जुड़ी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बीच हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे के साथ अपना एक क्यूट सा वीडियो पोस्ट किया और बताया कि कैसे उनका बेटा क्रिकेट के बैट को सेलेक्ट करने में उनकी मदद करता हैं। इस वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि जूनियर पांड्या भी क्रिकेटर बनने की राह पर आगे बढ़ रहा हैं।

हार्दिक पांड्या और अगस्त्य पांड्या का क्यूट वीडियो (Hardik Pandya son bat selection video)

इंस्टाग्राम पर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसे पोस्ट करते हुए हार्दिक ने लिखा- मुझे अपने क्रिकेट एक्सपर्ट अगस्त्य से बैट के सिलेक्शन के बारे में सलाह लेनी पड़ी। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या क्रिकेट बैट का वजन नापते हुए नजर आ रहे हैं और बैट के सिलेक्शन को लेकर अपने बेटे से सवाल पूछते हैं कि कौन सा बैट बेहतर है? जिसका जवाब अगस्त्य बिल्कुल ठीक देते हैं। 5 साल की उम्र में अगस्त्य पांड्या को क्रिकेट और बैट के बारे में बहुत जानकारी है। सोशल मीडिया पर अगस्त्य का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 14 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

View post on Instagram

और पढे़ं- हार्दिक पांड्या के हाथों से झलकती हैं रईसी, एक घड़ी की कीमत में आ जाएगा शानदार बंगला

बेहद क्यूट हैं अगस्त्य पांड्या (Hardik Pandya cute moment with son)

हार्दिक पांड्या का बेटा अगस्त्य बेहद क्यूट हैं। हार्दिक और नताशा अक्सर उसकी तस्वीर और वीडियो शेयर करते रहते हैं। कुछ समय पहले नताशा स्टेनकोविक ने भी क्रिकेट खेलते हुए अगस्त्य का वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने छक्का लगाते हुए अपनी मां के गाल पर बॉल मार दी थी। इस वीडियो को देखकर फैंस भी कमेंट कर रहे थे कि जूनियर पांड्या में क्रिकेटर बनने की सारी क्वालिटी है। बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा ने साल 2020 में अगस्त्य को जन्म दिया था। हालांकि, अब हार्दिक और नताशा का तलाक हो गया है और अगस्त्य से अपनी मां के साथ रहते हैं। लेकिन दोनों साथ में अपने बच्चों की पेरेंटिग करते हैं।