हर मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने बदला लुक, देखें साल दर साल कैसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

Published : Sep 06, 2025, 01:02 PM IST

Hardik Pandya hairstyles: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने बालों को ब्लॉन्ड कलर करवा कर सभी को हैरान कर दिया, लेकिन ये पहली बार नहीं है हार्दिक हर साल आईसीसी इवेंट या आईपीएल से पहले अपना लुक ट्रांसफॉर्मेशन करते हैं...

PREV
18
टी20 वर्ल्ड कप 2016 में हार्दिक पांड्या का लुक

टी 20 वर्ल्ड कप 2016 में हार्दिक पांड्या ने साइट से अपने बालों को जीरो करवा कर फ्रंट में स्पाइक्स हेयर रखे थे। उनका ये लुक खूब पसंद किया गया था।

28
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हार्दिक पांड्या का लुक

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हार्दिक पांड्या के हेयर कलर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने अपने बालों को फ्रंट से नीला कलर करवाया था और उनकी जर्सी भी ब्लू कलर की थी, जो उनके हेयर कलर से बिल्कुल मैच कर रही थी।

38
ODI वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या का लुक

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या एक अलग ही लुक में नजर आए थे। वो ज्यादातर मैचों में अपने सिर पर एक बैंड लगाकर दिखें और बालों को उन्होंने मीडियम लेंथ रखा।

48
आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का लुक

हार्दिक पांड्या हर साल आईपीएल के सीजन में भी अलग-अलग हेयर स्टाइल करवाकर आते हैं। आईपीएल 2024 में जब उन्होंने मुंबई इंडियंस में कप्तान के रूप में वापसी की, तो वो लंबे बालों में नजर आए। इसके साथ उन्होंने हैवी बीयर्ड लुक कैरी किया।

और पढे़ं- ब्लॉन्ड हेयर, कूल स्वैग: एशिया कप से पहले हार्दिक पांड्या का नया विदेशी लुक

58
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या का लुक

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक के लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी। उन्होंने मीडियम लेंथ बालों को रखकर क्लीन शेव लुक अपनाया और रेट्रो स्टाइल मूंछ रखी।

68
आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या का लुक

आईपीएल 2025 में हार्दिक फिर एक नए लुक में नजर आए। उन्होंने लाइट बीयर्ड रखकर साइट से छोटे और बीच से लंबे बाल रखें। इसके साथ उन्होंने अपनी आईब्रो से लेकर हेयर लाइन तक एक कट भी करवाया था।

78
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार्दिक पांड्या का लुक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार्दिक पांड्या सटल लुक में नजर आए। उन्होंने मीडियम लेंस स्पाइक हेयर रख कर लाइट बीयर्ड लुक अपनाया और कानों में डायमंड के स्टड्स पहनें।

88
एशिया कप 2025 के लिए हार्दिक का लुक

एशिया कप 2025 में हार्दिक पांड्या एकदम रॉकस्टार लुक में नजर आने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बालों को ब्लॉन्ड कलर करवाया है। इसके साथ ब्लैक बीयर्ड लुक अपनाया। उनका ये स्टाइल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Read more Photos on

Recommended Stories