गैरी कर्स्टन से राहुल द्रविड़ तक: भारत के टॉप 6 सफल क्रिकेट कोच

Published : Sep 05, 2025, 07:42 AM IST

Most Successful Indian Cricket Team Coaches: क्रिकेट के मैदान पर भले ही 11 प्लेयर एक टीम में खेलते हैं, लेकिन पीछे एक वन मैन आर्मी भी होती है, जिसे कोच या गुरु कहा जाता है। आज हम भारतीय क्रिकेट टीम के 6 सबसे सफल कोच के बारे में जानते हैं।

PREV
16
जॉन राइट

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी जॉन राइट भारत के पहले विदेशी कोच थे, जिन्होंने 2000 से 2005 तक टीम को कोचिंग दी। उनकी कोचिंग में 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारत ने शानदार जीत दर्ज की और वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने 281 रनों की पार्टनरशिप की। टीम 2003 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची। 2000 से 2005 तक भारतीय टीम ने विदेशों में कई सीरीज भी जीती।

26
गैरी कर्स्टन

गैरी कर्स्टन साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, उन्हें भारतीय टीम का सबसे सफल कोच माना जाता है। 2008 से 2011 तक उनकी कोचिंग में भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग पर पहुंची। 2011 वर्ल्ड कप जीतने में भी उनकी अहम भूमिका रही। उन्होंने न सिर्फ अपनी कोचिंग में क्रिकेटर्स को मैच विनिंग मेंटालिटी दी, बल्कि उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाया।

और पढे़ं- जानिए किन कोच ने बनाए भारत के ये 10 सुपरस्टार खिलाड़ी

36
डंकन फ्लेचर

जिंबॉब्वे के प्लेयर डंकन फ्लेचर साल 2011 से 2015 तक भारतीय टीम के कोच रहे है। 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, इस दौरान डंकन फ्लेचर भारतीय टीम के कोच रहे। उन्होंने अपने नेतृत्व में कई युवा खिलाड़ियों को मौका देकर भारतीय टीम का फेस बदला।

46
अनिल कुंबले

साल 2016 से लेकर साल 2017 तक अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे, उनके छोटे बट इफेक्टिव टाइम पीरियड में भारत ने 2016-17 टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड को हराया। अनिल कुंबले ने भारतीय टीम को आक्रामक और प्रोफेशनल अप्रोच दी।

56
रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने साल 2017 से 2021 तक भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभाई। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने एग्रेसिव खेल खेला। 2018-19 और 2020-21 में लगातार ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भारत ने टेस्ट सीरीज जीती। 2021 में इंग्लैंड दौरे पर 2-1 से बढ़त बनाई और टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन फिर से हासिल की।

66
राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम में 2021-2024 तक कोच की भूमिका निभाई। उनकी कोचिंग में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल की, इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक में भारतीय टीम पहुंची। उनकी कोचिंग में भारत ने 144 में से 103 मैच जीते थे। वहीं, भारत ने 2021 और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी।

Read more Photos on

Recommended Stories