हां, तुम्हें हम चाहते हैं... 10 लाख की मांग के बाद हसीन जहां का वीडियो वायरल

Published : Nov 08, 2025, 10:26 AM IST
Hasin Jahan Alimony Case

सार

Hasin Jahan Alimony Case: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को एक नोटिस जारी कर वाइफ हसीन जहां की एलिमनी पर विचार करके जवाब मांगा है। इसके बाद हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक वीडियो शेयर किया।

Hasin Jahan Instagram Video: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हसीन जहां ने कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने का फैसला किया और याचिका में 4 लाख की जगह 10 लाख रुपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने की मांग की है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद शमी और कोलकाता सरकार को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर हसीन जहां ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

हसीन जहां का वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम पर हसीन जहां ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अजनबी फिल्म के गाने 'हां तुम्हें हम चाहते हैं, देखो ना तुमसे दूर जाकर तुम्हारे पास आते हैं' गाने पर रील क्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ है। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

 

और पढ़ें- मां हसीन जहां की तरह बेटी भी है सोशल मीडिया स्टार, देखें आयरा जहां के वायरल 5 इंस्टा रील

हसीन जहां का इमोशनल वीडियो: जानू के लिए प्यार का इजहार, क्या शमी मानेंगे?

फैंस बोले 10 लाख वाली खुशी

सोशल मीडिया पर हसीन जहां के इस वीडियो पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 10 लाख वाली खुशी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि चार लाख, ना ऑफिस, ना ड्यूटी, ना टेंशन मस्त लाइफ है। तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि शमी भाई के लिए बुरा लग रहा है। 4 लाख क्या कम पड़ रहे हैं, जो अब 10 लाख की डिमांड कर रही हो, कुछ तो शर्म करो। इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर हसीन जहां को ट्रोल करते हुए कमेंट्स किए। बता दें कि कोलकाता हाई कोर्ट ने इसी साल मोहम्मद शमी को अपनी वाइफ और बेटी को चार लाख रुपए हर महीने गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था। हालांकि, इस रकम को कम बताते हुए हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने भी हसीन जहां से ये सवाल पूछा कि क्या ₹400000 कम है? हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कोई फैसला नहीं दिया है और मोहम्मद शमी को नोटिस भेज कर चार हफ्ते में जवाब भी मांगा है। केस की अगली सुनवाई दिसंबर में होगी। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात