एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद: ICC ने उठाया बड़ा कदम, घुटनों पर आएगा पाकिस्तान!

Published : Nov 08, 2025, 12:20 AM IST
india pakistan asia cup 2025 trophy  dispute

सार

BCCI vs PCB: ICC की दुबई बोर्ड मीटिंग में एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद और महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2029 के विस्तार पर अहम चर्चा हुई। भारत ने दुबई में पाकिस्तान को हराकर अपनी नौवीं एशिया कप जीत हासिल की, लेकिन टीम को ट्रॉफी अभी तक नहीं मिली है।  

Asia Cup 2025 Trophy Dispute: ICC की दुबई बोर्ड मीटिंग में एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद और महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2029 के विस्तार, ओलंपिक्स और मिताली राज की आईसीसी विमेंस क्रिकेट कमेटी में नियुक्ति पर अहम चर्चा हुई। भारत ने 28 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को हराकर अपनी नौवीं एशिया कप जीत दर्ज की थी। लेकिन, पोस्ट-मैच समारोह में भारतीय टीम ने PCB प्रमुख और एशियन क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और विजेता मेडल लेने से इनकार कर दिया था। BCCI ने आईसीसी मीटिंग में इस मुद्दे को उठाया।

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर मीटिंग में क्या हुआ?

इस दौरान सभी ICC बोर्ड मेंबर ने जोर दिया कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट की दुनिया के लिए अहम हैं और उनके बीच विवाद का समाधान शांतिपूर्वक होना चाहिए। इसके बाद एक समिति बनाई गई ताकि यह मामला जल्द से जल्द सुलझ सके और भारत अपनी ट्रॉफी ले सके।

इंडिया-पाकिस्तान एशिया कप ट्रॉफी विवाद

भारतीय टीम के कप्तान सुर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने सलमान आगा की पाकिस्तान टीम को पांच विकेट से हराया। लेकिन सीमापार तनाव के कारण टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इस वजह से भारत के ट्रॉफी के बना ही विजयी जश्न मनाना पड़ा। BCCI ने मामले को हल करने का औपचारिक अनुरोध किया, लेकिन अब तक विवाद बना हुआ है।

विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2029 में टीम की संख्या

ICC ने यह भी घोषणा की है कि विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2029 में 8 से बढ़ाकर 10 टीमों को शामिल किया जाएगा। भारत ने 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला इंटरनेशनल विमेंस क्रिकेट ट्रॉफी जीता। करीब 3 लाख फैंस ने स्टेडियम में मैच देखा। टीवी और ऑनलाइन दर्शक संख्या में नई रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। भारत में लगभग 5 करोड़ दर्शकों ने यह मैच देखा। ICC ने कहा, 'आईसीसी बोर्ड ने टूर्नामेंट की सफलता को देखते हुए अगले वर्ल्ड कप में 10 टीमों तक बढ़ाने का फैसला लिया है।'

मिताली राज की ICC कमेटी में नियुक्ति

ICC बोर्ड ने मिताली राज को आईसीसी विमेंस क्रिकेट कमेटी में नियुक्त किया। यह कदम महिला क्रिकेट के विकास और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- WPL 2026: स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर पर पैसों की बारिश, देखें पूरी रिटेंशन लिस्ट

इसे भी पढ़ें- भारत vs ऑस्ट्रेलिया 5वां T20I: सूर्या की टीम में हो सकते हैं ये दो बड़े बदलाव

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल
'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल