
India vs Australia 5th T20 Possible XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैच की T20 सीरीज में भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली है। 6 नवंबर को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 48 रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले तीसरे मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। लेकिन लगातार दो मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है। अब दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसमें भारतीय प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है आइए देखें-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी T20 इंटरनेशनल मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में 8 नवंबर 2025, शनिवार के दिन खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 पर शुरू होगा। वहीं, मैच का टॉस 1:15 बजे पर होगा। सूर्यकुमार यादव की ब्रिगेड इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हारना चाहेगी, लेकिन इसमें प्लेइंग 11 में क्या कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं ये देखने वाला होगा।
और पढ़ें- IND vs SA: 5 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका, टेस्ट स्क्वाड से बाहर
भारतीय टीम में जितेश शर्मा की जगह संजू सैमसन की वापसी बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर हो सकती है। जितेश शर्मा को दो मैचों में मौका दिया गया था। हालांकि, चौथे मैच में वो केवल 3 रन ही बना पाए और इससे पहले तीसरे मैच में 22 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में बल्लेबाजी क्रम को बढ़ाने के लिए संजू सैमसन की टीम में वापसी हो सकती है।
वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें और आखिरी टी20 मैच से आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। वहीं, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को टीम में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 39 रन बनाते ही अभिषेक शर्मा रचेंगे इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।