
Rohit Sharma Shock Pen Prank: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद रोहित शर्मा अब अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमें जब एक फ्रेंड ने रोहित शर्मा के साथ प्रैंक करने की कोशिश की, तो ये प्रैंक उन्हीं पर उल्टा पड़ गया। फिर रोहित शर्मा ने शॉक पेन से कई लोगों को बेवकूफ बनाया। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है आइए आपको भी दिखाते हैं...
एक्स पर Johns नाम से बने हैंडल पर रोहित शर्मा का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में उनका एक दोस्त रोहित शर्मा से कहता है रो क्या तुम ऑटोग्राफ दे सकते हो? रोहित दोस्त के हाथ से पहन लेते हैं, उसे ध्यान से देखने के बाद कहते हैं कि इस पेन से नहीं। इसमें पता है मेरे को क्या है, अभी तेरे को बताता हूं। इसके बाद रोहित शर्मा अपने दूसरे फ्रेंड के पास जाते हैं और उसे इस शॉक पेन से करेंट देते हैं, जिसे पड़कर वो भी हैरान हो जाता है। इसके बाद रोहित मुंबई रणजी टीम की जिम में पहुंचते हैं और एक खिलाड़ी को पेन देकर उससे ऑटोग्राफ मांगते हैं। जब वो पेन को खोलता है, तो उसे भी करंट लगता है, जिसे देखकर रोहित ठहाके मारकर हंसने लगते है। सोशल मीडिया पर रोहित का ये फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
और पढ़ें- रोहित शर्मा की लग्जरी Lamborghini Urus इतनी महंगी कि कीमत में मिल जाए समंदर किनारे का फ्लैट
ICC ने रोहित शर्मा को माना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बैटर, 38 साल की उम्र में मिला बड़ा इनाम
रोहित शर्मा के क्रिकेट की बात की जाए तो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी थी। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा था, जिसके चलते आईसीसी की रैंकिंग में वो नंबर वन वनडे बैटर भी बने। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब रोहित शर्मा 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। उनके साथ विराट कोहली भी इस टीम में शामिल होंगे। 2027 वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसमें रोहित और विराट की परफॉर्मेंस बेहद मायने रखती है।