IND vs PAK: हांगकांग सिक्सेस में टकराएगी भारत-पाकिस्तान की टीम, जानें कब कहां देखें मुकाबला

Published : Nov 07, 2025, 08:42 AM IST
IND vs PAK Hong Kong Sixes 2025

सार

IND vs PAK Hong Kong Sixes 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हांगकांग सिक्सेस क्रिकेट मैच शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को खेला जाएगा। इस मैच को आप कब कहां कैसे देख सकते हैं आइए जानते हैं।

India vs Pakistan Live Match Today: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मुकाबला होता है वो रोमांच से भरपूर होता है और इसमें खूब ड्रामा भी देखने को मिलता है। एशिया कप से लेकर विमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ भारत का नो हैंडशेक विवाद चला और अब हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान की टीम में आमने-सामने होगी। ये मुकाबला शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को खेला जाएगा। भारत की कप्तानी दिनेश कार्तिक के हाथों में है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी अब्बास अफरीदी कर रहे हैं। इस मैच को आप कब कहां कैसे देख सकते हैं और दोनों देश की टीम कैसी है आइए एक नजर डालते हैं...

कब कहां देखें भारत बनाम पाकिस्तान हांगकांग सिक्सेस मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट का मुकाबला 7 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:05 पर शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, सोनी लिव एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। इसके अलावा आप फोन कोड ऐप पर भी ये मैच देख सकते हैं।

और पढ़ें- सामने आओ तो कच्चा चबा जाएंगे... Asia Cup 2025 में हार पर उबला पाकिस्तान आवाम का गुस्सा- Watch Video

केवल 6-6 ओवर का होगा मैच

इस टूर्नामेंट की बात की जाए तो इसमें कुल 12 टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें भारत, पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, नेपाल, यूएई, कुवैत और हांगकांग के साथ ही चीन की टीम भी शामिल है। 3 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 29 मैच होंगे। हर ग्रुप में से केवल टॉप 2 टीम ही एलिमिनेशन राउंड में आगे बढ़ेगी। सभी मैच 6-6 ओवर के खेले जाएंगे। ये क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है, लेकिन हांगकांग सिक्सेस क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा ही अट्रैक्ट करता है।

क्या इस मैच में भी दिखेगा नो हैंडशेक

इस साल भारत और पाकिस्तान की टीम अलग-अलग इवेंट में कई बार आमने-सामने आई। जिसमें भारत ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों की ओर कड़ा रुख अपनाया और उनसे हाथ तक नहीं मिलाया। ऐसे में क्या हांगकांग सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेंट में फिर नो हैंडशेक विवाद उठेगा ये देखना होगा?

ये भी पढ़ें- On This Day: भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में चटाई थी धूल, ऐसा था मैच का रोमांच

ऐसी है भारत बनाम पाकिस्तान टीम

भारत: दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, भरत चिपली, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल, स्टुअर्ट बिन्नी और अभिमन्यु मिथुन।

पाकिस्तान: मुहम्मद शहजाद, माज सदाकत, अब्दुल समद, ख्वाजा नफे, साद मसूद, शाहिद अजीज और अब्बास अफरीदी। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!