जर्सी पर साइन-चेहरे पर मुस्कान, तस्वीरों में देखें राष्ट्रपति के साथ टीम इंडिया का प्राउड मोमेंट

Published : Nov 06, 2025, 04:04 PM ISTUpdated : Nov 06, 2025, 04:13 PM IST
President Meets Women Cricket Team

सार

Rashtrapati Bhavan Ceremony: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। टीम ने उन्हें साइन की हुई जर्सी दी और ट्रॉफी दिखाया। राष्ट्रपति ने टीम की सराहना की और कहा कि उन्होंने इतिहास रचा है। 

President Meets Women Cricket Team: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 चैंपियन महिला क्रिकेट टीम को गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें पूरी टीम की तरफ से साइन की गई स्पेशल जर्सी भेंट की। यह सिर्फ एक सम्मान समारोह नहीं था, बल्कि भारत के महिलाओं के खेल इतिहास का एक गर्व भरा पल था। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने टीम का हौसला बढ़ाया। इससे पहले बुधवार को टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।

आपने सिर्फ जीत नहीं, प्रेरणा भी दी है- राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि, 'इस जीत ने नई पीढ़ी की लड़कियों के लिए सपनों के दरवाजे खोले हैं। टीम में अलग-अलग राज्यों, बैकग्राउंड्स और कंडीशंस से आने वाली खिलाड़ी हैं, जो एक टीम इंडिया के रूप में खेलें और पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराया। ये टीम भारत की असली पहचान है।'

हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति के साथ शेयर किया ट्रॉफी मोमेंट

इंटरैक्शन के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति को वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिखाते हुए उस पल की भावनाओं और मेहनत के सफर को शेयर किया। इस दौरान पूरी टीम गर्व और उत्साह से भरी दिखाई दी।

टीम ने इससे पहले PM मोदी से भी की थी मुलाकात

राष्ट्रपति भवन आने से एक दिन पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। जहां PM ने खिलाड़ियों से कहा, 'इस जीत ने पूरे देश को उत्साहित किया है, यह हर भारतीय की जीत है' बता दें वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया। यह पहली बार है जब भारत ने महिलाओं के क्रिकेट में 50-ओवर का वर्ल्ड कप खिताब जीता है।

इसे भी पढ़ें- PM Modi ने Women's Cricket Team संग लगाए ठहाके, स्पेशल मूमेंट को याद कर बढ़ाया हौसला

इसे भी पढ़ें- किसी ने पूछा मोदी से उनका स्किन केयर, तो PM ने क्रिकेटर्स को दिया 2 टास्क- VIDEO में देखें चैंपियंस से क्या हुई गपशप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!