PM Modi Meets Women World Cup Winners: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से मुलाकात की, जिन्होंने हाल ही में विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का टाइटल अपने नाम किया। 

PM Modi Women Team Interaction Video: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इस दौरान भारतीय महिला के टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने 2017 की मुलाकात को याद किया। तो वहीं, हरलीन देवल ने पीएम मोदी से उनके स्किन केयर के बारे में भी पूछ लिया। वहीं, पीएम मोदी ने भी महिला खिलाड़ियों को दो टास्क दिए हैं। आइए आपको दिखाते हैं पीएम मोदी और महिला क्रिकेटर्स की लंबी बातचीत-

महिला चैंपियंस की पीएम मोदी से मुलाकात

इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर 32 मिनट 14 सेकंड का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो भारतीय महिला क्रिकेटरों से बातचीत कर रहे हैं, उनके एक्सपीरियंस सुन रहे हैं और अपने एक्सपीरियंस भी उन्हें बता रहे हैं।

Scroll to load tweet…

वीडियो की शुरुआत में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 की मुलाकात याद किया, जब टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली थी, लेकिन उस दौरान उनके पास ट्रॉफी नहीं थी। लेकिन अब वो चैंपियन बनने के बाद पीएम मोदी से मिली हैं। वो आगे भी जीतकर उनसे और मिलना चाहेंगी।

और पढ़ें- इन 5 बल्लेबाजों ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में जड़े सबसे ज्यादा छक्के

इस दौरान पीएम मोदी ने जब सबसे मजाकिया खिलाड़ी के बारे में पूछा तो सभी मेंबर्स ने कहा कि जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल सबसे मजाकिया क्रिकेटर्स हैं। इस पर हरलीन ने पीएम मोदी की स्किन केयर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। तो वहीं, एक क्रिकेटर ने कहा कि ये लोगों का प्यार है जो आपके चेहरे से झलकता है।

पीएम मोदी ने इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेटर्स को दो टास्क भी दिए। उन्होंने कहा कि आप अपने स्कूल में जाएं और दिनभर बच्चों के साथ समय बिताए। वहीं, दूसरा टास्क जो उन्होंने दिया कि साल में कोई तीन स्कूल चुने और वहां जाकर बच्चों से मिले और उन्हें खेल और फिटनेस के लिए प्रेरित करें।

पीएम मोदी ने इस दौरान फिट इंडिया स्लोगन का प्रचार करने का टीम से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लड़कियों को फिटनेस के लिए मोटिवेट किया जाना चाहिए। मोटापे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए फिटनेस और एक्सरसाइज के महत्व पर उन्होंने जोर दिया और युवाओं को प्रेरित करने की बात भी कही।

पीएम मोदी ने आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा से बातचीत करते हुए उनके बजरंगबली टैटू के बारे में पूछा और ये भी कहा कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो पर जय श्री राम भी लिखा हुआ है। जिस पर दीप्ति ने कहा कि हनुमान जी से उन्हें ताकत मिलती है।

ये भी पढ़ें- 'मैं रोज तुम्हें देखूंगी...' हरमनप्रीत कौर ने बनाया वर्ल्ड कप का टैटू, लिखा दिल छूने वाला कैप्शन

वही, क्रांति गौड़ ने कहा कि उनका भाई प्रधानमंत्री का बहुत बड़ा फैन है, जिस पर पीएम मोदी ने उसे उनसे मिलने का खुला न्योता भी दिया।