
India vs Australia 4th T20I: गोल्ड कोस्ट की स्लो, टू-पेस सरफेस वाली पिच पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 119 रन पर ढेर कर दिया है। गुरुवार, 6 नवंबर को खेले गए चौथे टी-20 में भारत ने 48 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ भारत ने 17 साल से ऑस्ट्रेलिया में कोई भी T20I सीरीज न हारने का रिकॉर्ड बनाए रखा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167/7 बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की। इस मैदान पर भारत पहली बार कोई T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहा है। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 रन बनाए। वहीं, उपकप्तान शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए 49 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने इस बार शिवम दुबे उतरे, जिन्होंने 18 गेंद में 22 रनों की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, तिलक वर्मा ने 5, जितेश शर्मा ने 3, वाशिंगटन सुंदर ने 12 और अक्षर पटेल ने 21 रनों की पारी खेली।
और पढे़ं- विराट कोहली की RCB बिकने जा रही है! जानिए कब तक मिलेगा नया मालिक
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो बेन द्वाराहुइस ने 4 ओवर में 31 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं चटकाया। वहीं, जेवियर बार्टलेट ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया। सबसे अच्छी गेंदबाजी नेथन एलिस की रही, जिन्होंने 4 ओवर में केवल 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, मार्कस स्टोनिस ने 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट चटकाया। एडम जम्पा 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट हासिल कर पाए।
ये भी पढे़ं- IND vs SA: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी, 2 हुए आउट
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और एडम जम्पा।