
IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार, 6 नवंबर को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय स्टार प्लेयर अभिषेक शर्मा का बल्ला अगर चलता है, तो वो दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और विराट कोहली और सूर्यकुमार जैसे दिग्गज प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। आइए जानते हैं अभिषेक शर्मा के इन रिकॉर्ड के बारे में और अब तक T20 में उनकी परफॉर्मेंस कैसी रही...
भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे T20 में अगर 39 रन भी बना लेते हैं, तो वो T20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। ये रिकॉर्ड अभी विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 27 पारी में इस आंकड़े को छुआ है। वहीं, अभिषेक शर्मा ने अब तक 26 पारियों में 961 रन बनाए हैं। आज 27वीं पारी में अगर वो 39 रन और बना लेते हैं, तो वो विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
और पढ़ें- IND vs AUS, 4th T20I: चौथा मुकाबला आज, यहां जानें Live Streaming की पूरी डिटेल्स
अभिषेक शर्मा आज 72 या उससे कम गेंद में 39 रन बना लेते हैं, तो वो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। ये रिकॉर्ड अभी भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज है। उन्होंने 573 गेंद में 1000 रन बनाए हैं। वहीं, अभिषेक शर्मा 500 गेंद खेलते हुए अब तक 961 रन बना चुके हैं। ऐसे में अगर वो 72 या उससे कम गेंद में 39 रन भी बना लेते हैं, तो वो सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी, 2 हुए आउट
अभिषेक शर्मा के T20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 27 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 26 पारियों में उन्होंने 961 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम दो शतक और छह अर्धशतक भी हैं। वहीं, गेंदबाजी की 13 पारियों में वो 6 विकेट भी चटका चुके हैं।