
Tata Sierra Car For Women Cricketers: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती। उसने 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने ये इतिहास रचा है। इसके बाद बतौर प्राइज मनी उन्हें 39.55 करोड़ रुपए दिए गए। इसके अलावा बीसीसीआई ने भी 51 करोड़ रुपए भारतीय महिला टीम को देने का ऐलान किया। अब भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स ने भी एक बड़ा ऐलान किया है।
विमेंस वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला टीम पर पुरस्कारों की बारिश हो रही है। इसी कड़ी में अब टाटा मोटर्स ने बड़ा ऐलान करते हुए टीम के हर खिलाड़ी को अपनी अपकमिंग टाटा सिएरा देने का फैसला किया है। इस कार की स्टार्टिंग कीमत 12.5 लाख रुपए से शुरू है। टाटा मोटर्स के सीईओ शैलेंद्र चंद्र ने कहा कि टीम इंडिया ने अपने असाधारण प्रदर्शन और शानदार जीत से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उनका सफर दृढ़ निश्चय और विकास की ताकत है, जो हर भारतीयों को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि जल्द लांच होने वाली टाटा सिएरा भारतीय टीम की हर खिलाड़ी को दी जाएगी।
और पढ़ें- पीएम मोदी से मिली महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम, देखें PHOTOS
बता दें कि वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रही हर मेंबर्स ने बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्हें नमो 1 नाम की जर्सी भी गिफ्ट की। वहीं, पीएम मोदी के साथ लंबी गपशप भी की। इसके अलावा भारतीय टीम को बतौर प्राइज मनी बीसीसीआई की ओर से 51 करोड़ रुपए दिया गया है। वहीं, आईसीसी की ओर से उन्हें 39.55 करोड़ की प्राइज मनी दी गई है। वहीं, जगह-जगह भारतीय टीम की हर खिलाड़ी का सम्मान भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- इन 5 बल्लेबाजों ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में जड़े सबसे ज्यादा छक्के
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और केवल 246 रन बी बना पाई, जिसके चलते भारत ने ये ऐतिहासिक जीत दर्ज की।