IND vs AUS 4th T20 Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में 6 नवंबर को खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 पर शुरू होगा।

Where To Watch IND vs AUS T20 For Free: इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की T20 सीरीज चल रही है। दोनों टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में 6 नवंबर, गुरुवार यानी कि आज होने वाला मुकाबला बेहद ही रोमांचक होगा, क्योंकि जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज में बढ़त बना लेगी। बता दें कि अब तक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता। वहीं, तीसरा मुकाबला भारत ने पांच विकेट से जीता था। अब चौथा मुकाबला कब कहां खेला जाएगा, इसे कैसे आप फ्री में देख सकते हैं आइए जानते हैं...

कब कहां होगा भारत का नाम ऑस्ट्रेलिया चौथा T20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा T20 इंटरनेशनल मुकाबला गुरुवार, 6 नवंबर को खेला जाएगा। ये मैच क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 पर शुरू होगा। वहीं, टॉस आधा घंटा पहले 1:15 पर होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जा सकती है। वहीं, अगर आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा T20 इंटरनेशनल मैच फ्री में देखना चाहते हैं, तो डीडी स्पोर्ट पर ये मैच बिल्कुल फ्री में लाइव देखा सकता है।

और पढ़ें- अगले टी20i में 2 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह रचेंगे इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 21 मैच भारत ने जीते हैं। जबकि आस्ट्रेलिया को केवल 12 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं, दो मैच बेनतीजा भी रहे। ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर दोनों के बीच कुल 15 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत का दबदबा रहा है और उसे 8 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं, 5 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, 2 मैच नो रिजल्ट रहे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 4 T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए जा चुकी है, जिसमें से दो सीरीज भारत ने जीती है, जबकि दो सीरीज ड्रॉ भी रही है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: चौथे टी20 में भारत की टीम कैसी होगी? ये 11 खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पॉसिबल प्लेइंग 11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस और मैथ्यू कुह्नमन।