RCB Sale: IPL की इस बार की विजेता टीम RCB आधिकारिक तौर पर बिकने जा रही है। इसके ओनर ने फ्रेंचाइजी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मार्च 2026 तक इसे पूरा करने की उम्मीद है। इस साल आरसीबी ने पहली बार आईपीएल का खिताब हासिल किया था।

RCB IPL Champion Team Sale: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। आईपीएल 2025 चैंपियन और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब आधिकारिक तौर पर बिकने जा रही है। टीम के ओनर डियाजियो (Diageo) ने घोषणा की है कि वे फ्रेंचाइज़ी को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं और उम्मीद है कि यह मार्च 31, 2026 तक पूरा हो जाएगी। तब तक IPL का नया सीजन भी शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं यह कदम क्यों उठाया जा रहा है और इससे टीम पर क्या असर होगा...

RCB क्यों बिक रही है?

यूके की कंपनी डियाजियो ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को जानकारी दी कि वे अपने पूरी तरह से स्वामित्व वाली कंपनी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) की रणनीतिक समीक्षा कर रहे हैं। RCSPL के पास RCB की आईपीएल और WPL टीमों की ओनरशिप है। इस साल RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इस जीत के जश्न के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई अफरा-तफरी और स्टैम्पेड की वजह से हुई घटना ने फ्रेंचाइजी के लिए विवाद पैदा कर दिया।

डियाजियो ने क्या कहा

डियाजियो और USL के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO प्रवीण सोमेश्वर ने कहा, 'RCSPL हमारे लिए एक अहम और रणनीतिक एसेट रही है, लेकिन यह हमारे मुख्य कारोबार का हिस्सा नहीं है। इस कदम का मकसद भारत में हमारे पोर्टफोलियो को बेहतर बनाना और लॉन्ग टर्म में वैल्यू बनाए रखना है।' इसका मतलब यह है कि फ्रैंचाइज़ी की बिक्री से डियाजियो अपने निवेश को और मजबूत करना चाहता है, जबकि RCB के हितों को भी ध्यान में रखा जाएगा।

RCB के बिक्री प्रक्रिया और समय-सीमा

डियाजियो ने कहा कि RCB की बिक्री की प्रक्रिया मार्च 31, 2026 तक पूरी होगी। इस दौरान फ्रेंचाइजी के सभी कानूनी और फाइनेंशियल फैक्टर्स का ध्यान रखा जाएगा। संभावित खरीदारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, क्योंकि RCB इस साल की IPL विजेता टीम है।

RCB के लिए क्या बदल सकता है?

नए मालिक के आने से टीम के मैनेजमेंट और स्ट्रक्चर में बदलाव संभव हैं। खेल के नजरिए से आरसीबी ने अपनी ताकत और जीत की क्षमता दिखा दी है, लेकिन अब नई रणनीतियों और निवेशकों के फैसलों के हिसाब से टीम आगे बढ़ेगी। फैंस के लिए यह एक रोमांचक समय है, क्योंकि वे देख सकते हैं कि नई ओनरशिप के तहत टीम कैसी दिखेगी।

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिली महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम, देखें PHOTOS

इसे भी पढ़ें- विराट कोहली सिर्फ ODI खेलकर BCCI से करोड़ों लेते हैं फीस