
India vs Australia 5th T20 Live: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। दोनों टीमों के बीच फाइनल और आखिरी T20 मुकाबला शनिवार, 8 नवंबर यानि कि आज खेला जाएगा। ये मैच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा T20 सीरीज की बात करें, तो भारतीय टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है। आज होने वाले मैच को वो जीत कर 3-1 से सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 2-2 की बराबरी पर ये सीरीज ड्रॉ करवाना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 8 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें से उसे 7 में जीत मिली है। वहीं, एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर केवल एक T20 इंटरनेशनल मैच 21 नवंबर 2018 को खेला गया था। वो मैच बारिश के चलते प्रभावित हुआ और डकवथ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर जीत दर्ज की थी। ओवरऑल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 रिकॉर्ड की बात की जाए, तो अब तक दोनों ने 36 मैच खेले हैं, जिसमें से 22 में भारत को जीत मिली है जबकि 12 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं, दो मैच बेनतीजा भी रहे।
और पढ़ें- गौतम गंभीर बने भारत के सबसे सफल T20 कोच, जानें उनकी कोचिंग में भारत का जीत का सफर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां T20 मैच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 पर शुरू होगा। मैच का टॉस 1:15 पर होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी। इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच को फ्री में देख सकते हैं। वहीं, एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी मैच से जुड़े ताजा अपडेट आपको देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: 5 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका, टेस्ट स्क्वाड से बाहर
ऑस्ट्रेलिया: मैट शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिच ओवेन, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वारश्विस, नेथन ऐलिस और मैट कुनमन।
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।