दानिश कनेरिया ने PM मोदी और BCCI से की यह खास अपील, पाकिस्तान के प्रदर्शन पर क्या कहा?

Published : Oct 26, 2023, 05:05 PM IST
Danish Kaneria

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 अक्टूबर को होना है। यह मैच चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Danish Kaneria. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। वनडे विश्वकप में पाकिस्तान की हार के बाद से कई बार दानिश कनेरिया सोशल मीडिया पर छाए रहे। हाल ही में एक भारतीय पत्रकार के साथ भी उनकी बातचीत लाइमलाइट में रही। हाल ही में भारतीय न्यूज चैनल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान दानिश कनेरिया ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया से यह अपील कर डाली कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जो उन पर बैन लगाया है, उसे हटाने में मदद करें।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई से अपील करना चाहता हूं कि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने जो मेरे उपर बैन लगाया है, उसे हटाने में मदद करें। दानिश ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि यदि वे पाकिस्तान में रहकर इस्लाम धर्म कबूल कर लेते तो पाकिस्तान के कप्तान भी बनते और उन पर बैन भी नहीं लगता। दानिश कनेरिया हिंदू हैं और पाकिस्तान में रहते हैं।

पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर बरसे पूर्व क्रिकेटर

1992 में विश्वकप जीत चुकी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस वक्त बुरे दौरे से गुजर रही है। वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार तीन मैच गंवा चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर जाने का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान को आगे का सफर तय करना है तो बाकी बचे सभी 4 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। पाकिस्तान की टीम भारत से हारने के बाद जब अफगानिस्तान से हार गई तो पूर्व क्रिकेटर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कई क्रिकेटर्स ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान के लिए यही अच्छा होगा कि वे अब कोई भी मैच न जीतें।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023: पाक के पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहा-'कोई मैच न जीतने पाए पाकिस्तानी टीम'

PREV

Recommended Stories

WPL 2026 Points Table: RCB को फायदा, MI को झटका; 5 मैचों के बाद अंक तालिका में बड़ा उलटफेर
Shikhar Dhawan ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना छापते हैं करोड़ों रुपए, कमाई देख कहेंगे-OMG!