ENG vs SL ODI CWC 2023: विश्वकप में 24 साल से नहीं हारा श्रीलंका, जानें मैच प्रिव्यू-प्लेइंग XI

वनडे वर्ल्डकप 2023 में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के बीच बेहद महत्वपूर्ण मैच होने वाला है। यह मैच इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला क्योंकि दोनों की टीमें अभी तक हारती रही हैं।

 

ENG vs SL ODI CWC 2023. पिछली बार की विश्व विजेता टीम इंग्लैंड इस बार बुरे दौर से गुजर रही है। पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को जो करारी शिकस्त दी, उससे टीम अभी तक उबर नहीं पाई है और लगातार हार की वजह से सेमीफाइनल की राह और कठिन हो गई है। लगभग यही हाल श्रीलंकाई टीम का भी है। यह टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ मिली रोमांचक हार के बाद कुछ अच्छा नहीं कर पा रही है और टीम का प्रदर्शन सेमीफाइनल के लिहाज से अभी तक स्तरीय नहीं रहा है।

ENG vs SL: वनडे वर्ल्डकप 2023 में इंग्लैंड-श्रीलंका का सफर

Latest Videos

इंग्लैंड की टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और सिर्फ बांग्लादेश को हरा पाई। इंग्लैंड ने पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जिसमें 9 विकेट से हार मिली। दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पलटवार किया और बांग्लादेश को 137 रनों से हरा दिया। तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान ने 69 रनों से रौंद दिया और चौथे मैच में अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को 229 रनों की बड़ी हार दी।

वनडे वर्ल्डकप 2023 में श्रीलंका का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुआ और 102 रनों से श्रीलंका को हार मिली। दूसरे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। तीसे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंकाई टीम को 5 विकेट से हराया। वहीं, चौथे मैच में श्रीलंका की टीम नीदरलैंड से जीतने में कामयाब रही।

ENG vs SL: विश्वकप में हावी रही है श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका की टीम विश्वकप में इंग्लैंड पर हावी रही है और पिछले 24 सालों में विश्वकप का कोई मैच नहीं हारी है। इंग्लैंड को श्रीलंका पर अंतिम बार 1999 में मिली थी। इसके बाद 2007, 2011, 2015 और 2019 में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया। विश्वकप में दोनों टीमें 11 मैच खेल चुकी हैं जिसमें श्रीलंका ने 5 और इंग्लैंड ने 6 मैच जीते हैं।

 

 

ENG vs SL: मैच प्रिव्यू

इंग्लैंड की टीम के फेल होने का कारण उनकी बल्लेबाजी का फेल होना है। जिन बल्लेबाजों पर टीम को भरोसा था और जो बड़े हिट्स लगाते हैं, वे इस वर्ल्डकप में फेल रहे हैं। इंग्लैंड को मैच जीतने हैं तो अपनी विस्फोटक बैटिंग को फिर से ट्रैक पर लाना होगा। वहीं श्रीलंका की ताकत उनकी स्पिन गेंदबाजी है लेकिन अभी तक वर्ल्डकप में वे औसत बॉलिंग ही कर पाए हैं जिसकी वजह से टीम को हार मिली है। दोनों टीमों को इनमें सुधार करना होगा।

यह है इंग्लैंड की टीम- डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम करन, आदिल राशिद, गस एटकिंसन और मार्क वुड।

यह है श्रीलंका की टीम- पथुम निसांका, कुशल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, दुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।

यह भी पढ़ें

Watch Video: शाही अंदाज में भारतीय टीम का वेलकम, लखनऊ में बुक होगी सेमीफाइनल की सीट

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़