ODI World Cup 2023 AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड को 309 रनों से हराया

वनडे वर्ल्डकप 2023 का 24 मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हरा दिया है।

 

ODI World Cup 2023 AUS vs NED. वनडे वर्ल्डकप 2023 का 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हरा दिया है। यह अब तक के क्रिकेट विश्वकप की सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस जीत के साथ ही वर्ल्डकप की दावेदारी भी ठोक दी है।

AUS vs NED: कैसी रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग का फैसला किया और 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रनों का बड़ा टारगेट सेट कर दिया। इसमें डेविड वॉर्नर ने 93 गेंद पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 68 गेंद पर 71 रनों की पारी खेली। मार्नस लाबुसाने ने 47 गेंद पर 62 रनों की तेज पारी खेली। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने तो गदर मचा दिया और सिर्फ 44 गेंद पर 9 चौके 8 छक्के जड़कर 106 रन ठोंक डाले। इस तरह से से ऑस्ट्रेलिया ने 399 रन बना दिए।

AUS vs NED: नीदरलैंड को मिली करारी हार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में नीदरलैंड को करारी हार मिली है। नीदरलैंड के 5 विकेट तो सिर्फ 62 रनों पर गिर गए। इसके बाद तो पूरी टीम ही 90 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जंपा ने सिर्फ 3 ओवर बॉलिंग की और 8 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं मिशेल मार्श ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि मिचेल स्टार्क, हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट हासिल किए। यह विश्वकप की सबसे बड़ी जीत है।

AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड्स हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच अभी तक ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ 2 मैच खेले गए हैं और दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। नीदरलैंड की टीम 1 भी मैच नहीं जीत पाई है। वहीं वनडे वर्ल्डकप 2023 की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान को हराकर फुल फॉर्म में लौट आई है। जबकि नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर विश्वकप का बड़ा उलटफेर किया है।

यह है ऑस्ट्रेलिया की टीम- डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुसाने, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

यह है नीदरलैंड की टीम- विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डॉड, कॉलिन एकरमैन, बेस डी लीडे, साइब्रांट, तेजा निदामानुरू, स्कॉट एडवर्ड्स, वैन बक, वैन डेर मरवे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन।

यह भी पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराया, क्विंटन डी कॉक ने 174 रन-महमूदुल्लाह ने बनाए 111 रन

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस