सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 (ODI World Cup) में भारतयी टीम का अगला मैच इंग्लैंड (Ind vs Eng) के साथ होने वाला है। भारत यह मैच जीतकर सीधे सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने की कोशिश करेगा।

 

ODI World Cup 2023 IND vs ENG. वनडे विश्वकप में 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैच होना है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में लखनऊ पहुंच चुकी है। जहां पर टीम का शाही अंदाज में स्वागत किया गया है। क्रिकेट फैंस अपने फेवरेट सितारों की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहे। यही वजह थी कि एयरपोर्ट से लेकर टीम होटल तक फैंस का तांता लगा रहा।

IND vs ENG: बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भारतीय टीम का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि टीम के खिलाड़ी लखनऊ पहुंचे तो कैसे वेलकम किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा, स्टार विराट कोहली, स्पीड स्टार जसप्रती बुमराह और कोच राहुल द्रविड़ बस से उतर रहे हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है। केएल राहुल को देखते ही फैंस ज्यादा उत्साहित हो गए क्योंकि केएल आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान हैं। इस टीम का बेस स्टेडियम इकाना लखनऊ ही है, जिसकी वजह से फैंस राहुल से ज्यादा प्यार करते हैं।

 

 

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच महत्वपूर्ण होगा मैच

इस समय वनडे वर्ल्डकप 2023 के प्वाइंट टेबल पर भारतीय टीम 10 अंकों के साथ नंबर 1 पर बनी है। भारत ने लगातार 5 मैच जीते हैं और टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, इंग्लैंड को देखें तो यह टीम 4 मैच खेल चुकी है लेकिन जीत सिर्फ 1 मैच में ही मिली है। यानि 3 मैच हारकर इंग्लैंड की टीम मुश्किल में है। इंग्लैंड के बॉलर मार्क वुड के लिए लखनऊ की पिच जानी पहचानी है क्योंकि वे लखनऊ टीम के साथ यहां कई मैच खेल चुके हैं। वुड ने आईपीएल में 1 बार लखनऊ में ही 5 विकेट भी चटकाए थे।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड को 309 रनों से हराया