आथिया शेट्टी ने किया रैंप वॉक, पर्पल ड्रेस में ढाया कहर, जानें कैसा रहा केएल राहुल का रिएक्शन?

क्रिकेटर केएल राहुल इस वक्त वाइफ आथिया शेट्टी के साथ समय बिता रहे हैं और वे वाइफ की तारीफ करने का कोई भी मौका नहीं चूकते। हाल ही में आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने शादी की है।

 

KL Rahul-Athiya Shetty. क्रिकेटर केएल राहुल इस वक्त वाइफ आथिया शेट्टी के साथ समय बिता रहे हैं और वे वाइफ की तारीफ करने का कोई भी मौका नहीं चूकते। हाल ही में आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने शादी की है। आथिया शेट्टी ने लैक्मे फैशन वीक 2023 के दौरान डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के डिजाइनर आउटफिट में शो स्टॉपर रहीं और रैंप पर जमकर जलवे दिखाए। पति केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर उनका रैंप वॉक देखा और जमकर प्यार लुटाया।

केएल राहुल ने शेयर किया वीडियो

Latest Videos

आथिया शेट्टी के रैंप वॉक का वीडियो केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और पिंक हर्ट इमोजी के साथ यह पोस्ट वाइफ आथिया शेट्टी को भी टैग किया। इसके बाद आथिया शेट्टी ने भी यही पोस्ट शेयर किया और पति के लिए प्यार दर्शाया। केएल राहुल की स्टोरी पर आथिया ने लिखा लव यू। आथिया ने परपल ड्रेस में रैंप वॉक किया और वे गजब की दिख रही थीं। इस पोस्ट पर फैंस भी फिदा हैं और जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

 

 

23 जनवरी को हुई राहुल-आथिया की शादी

बीते 23 जनवरी को आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने खंडाला के फॉर्म हाउस में शादी की। आथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने धूमधाम से शादी कराई और बेहद खुश नजर आए। यह कपल काफी दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। करीब 3 साल तक एक-दूसरे को जानने और समझने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद कपल ने लिखा कि हमने प्यार करना सीख लिया है।

शादी में करीबी लोग रहे शामिल

केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी में परिवार, रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल रहे। वहीं आथिया की दोस्ता आकांक्षा रंजन, अंशुला कपूर, अनुष्का रंजन, कृष्णा श्राफ और डायन पेंटी शामिल रही हैं। जबकि क्रिकेटर्स में वरूण अरोन, इशांत शर्मा व उनकी वाइफ प्रतिमा सिंह शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें

वुमेन प्रीमियर लीग 2023: शेफाली वर्मा के सामने नतमस्तकर गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स की 10 विकेट से जीत

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान