कितनी बार रद्द हुए भारत बनाम पाकिस्तान के मैच? जानिए पूरी लिस्ट

Published : Aug 24, 2025, 07:37 AM IST
India Vs Pakistan Match

सार

India vs Pakistan Cancelled Matches: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा रोमांचक माना जाता है, लेकिन क्रिकेट इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है, जब भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ मना कर दिया था।

India Pakistan Cricket History: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कशमकश का जारी है। हालांकि, भारत सरकार ने ये मैच खेलने की अनुमति दे दी है। लेकिन पूरा फैसला भारतीय टीम पर निर्भर करता है कि वो पाकिस्तान के साथ मैच खेलता है या नहीं। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब भारत-पाकिस्तान मैच पर तलवार लटक रही है। इससे पहले भी कई बार भारत और पाकिस्तान के मैच रद्द हो चुके हैं, आइए आज जानते हैं उन्हीं मैचों के बारे में...

1984-85 में पाकिस्तान दौरा हुआ रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच 1984-85 में टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जा रही थी। हालांकि, इंदिरा गांधी की मौत के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट और एक वनडे इंटरनेशनल मैच रद्द हो गया था।

और पढे़ं- शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, शिखर धवन को कहा 'सड़ा हुआ अंडा'

1991 मुंबई टेस्ट हुआ रद्द

1991 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुंबई में वनडे सीरीज खेली जानी थी, लेकिन कुछ राजनीतिक संगठनों ने स्टेडियम की पिच को खोद दिया था, जिसके कारण ये मुकाबला रद्द हो गया था।

2008 चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान दौरा हुआ रद्द

26/11 मुंबई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया और उसके बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली। 2008-09 में चैंपियंस ट्रॉफी को साउथ अफ्रीका ट्रांसफर किया गया, जबकि ये मैच पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत ने पाकिस्तान दौरा करने से मना कर दिया था।

भारत-पाकिस्तान का WCL मुकाबला हुआ रद्द

हाल ही में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले होने थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इसी साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इन मैचों को खेलने से इनकार कर दिया।

ये भी पढे़ं- एशिया कप में कितनी बार भारत ने पाकिस्तान से खेलने से किया इनकार?

एशिया कप में भी नहीं हुए भारत-पाकिस्तान के मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में भी दो बार मुकाबला रद्द हुआ है। 1986 में श्रीलंका के साथ राजनीतिक संबंध खराब होने के चलते भारत ने श्रीलंका में पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले और एशिया कप सीरीज से बायकॉट किया था। वहीं, 1990-91 में भी भारत ने पाकिस्तान के साथ एशिया कप मैच नहीं खेला था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड
IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?