ICC Men ODI Rankings: भारत के 3 खिलाड़ियों से आगे पाकिस्तान के 3 प्लेयर, इस आयरिश खिलाड़ी ने लगाई गजब की छलांग

आईसीसी की मेन वनडे रैंकिंग (ICC Men ODI Rankings) में आयरलैंड के प्लेयर हैरी टेक्टर ने गजब की छलांग लगाई है। हैरी ने टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

Manoj Kumar | Published : May 18, 2023 11:24 AM IST / Updated: May 18 2023, 05:01 PM IST

ICC Men ODI Rankings. आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें एक नाम बेहद चौंकाने वाला है। जी हां आयरलैंड के खिलाड़ी हैरी टेक्टर ने टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर सातवें पायदान पर जगह बना ली है। हैरी टेक्टर ने आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2022 के दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 140 रनों की धांसू पारी खेलकर आईसीसी की रैंकिंग में पहली बार जगह बनाई है।

 

 

ICC Men ODI Rankings: क्या है ताजा रैंकिंग का हाल

ICC Men ODI Rankings. पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं आगे

आईसीसी की मेन वनडे रैंकिंग का ताजा चार्ट देखें तो नंबर 1 की पोजीशन पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। वहीं तीसरे और चौथे पायदान पर भी पाकिस्तानी खिलाड़ी ही कब्जा जमाए हैं। भारत के खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल की शानदार बैटिंग की वजह से उन्हें 6ठां स्थान मिला है जबकि 8वें नंबर पर विराट कोहली और 10वें नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है। साउथ अफ्रीका के भी दो खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ डेविड वार्नर ही जगह बना पाए हैं। आश्चर्य की बाद है कि इंग्लैंड का कोई प्लेयर वनडे रैंकिंग में जगह नहीं बना पाया है।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, प्रदर्शन से जीता क्रिकेट एक्सपर्ट्स का दिल

 

Share this article
click me!