PAK vs SA: अंपायर के फैसले ने डूबो दी पाकिस्तान की लुटिया, क्यों भड़क गए हरभजन सिंह

वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान की टीम लगातार चौथा मैच हारकर अब लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। लेकिन इस हार से ज्यादा चर्चा मैच में अंपायरिंग की हो रही है।

 

Manoj Kumar | Published : Oct 28, 2023 5:25 AM IST

PAK vs SA. पाकिस्तान की वनडे वर्ल्डकप 2023 में 1 विकेट से रोमांचक हार फैंस को नहीं पच रही है। दरअसल, लास्ट मोमेंट पर अगर अंपायर ने दक्षिण अफ्रीका के अंतिम बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया होता तो जीत पाकिस्तान की हो जाती। लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं किया और अफ्रीकी टीम को जीत मिल गई। इस तरह की अंपायरिंग को लेकर हरभजन सिंह भी आग बबूला हो गए और आईसीसी से अंपायरिंग को लेकर कुछ डिमांड कर डाली।

PAK vs SA: 46वें ओवर में दो विवादित फैसले

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के मैच में 46वें ओवर में अंपायर के दो फैसले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के निशाने पर हैं। क्रिकेट फैंस ने भी इन फैसलों को विवादित माना है। हारिस रउफ की गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया जबकि यह साफ दिखा कि तबरेज शम्सी के पैर से छूकर वह गेंद निकली थी। फिर अगली ही गेंद पर शम्सी एलबीडब्ल्यू आउट थे और रिव्यू में भी दिख रहा था कि गेंद पिचिंग आउटसाइड, इंपैक्ट इन लाइन और विकेट्स हिटिंग शो कर रहा है लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। यह अफ्रीका का लास्ट विकेट था और अंपायर का फैसला सही होता तो पाकिस्तान यह रोमांचक मैच जीत जाता।

PAK vs SA: हरभजन सिंह भी अंपायरिंग पर भड़के

टीवी कमेंटेटर और टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी कहा कि खराब अंपायरिंग के कारण पाकिस्तान को यह हार झेलनी पड़ी। हरभजन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आईसीसी को इस नियम को बदल देना चाहिए। अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो बल्लेबाज आउट है। अंपायर चाहे जो निर्णय दें लेकिन रिव्यू में ऐसा है तो आउट दिया जाना चाहिए। जब हमारे पास तकनीक है तो फिर इसे लागू करना चाहिए क्योंकि एक गलत फैसला टीम की जीत हार तय कर देता है।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 South Africa vs Pakistan: पाकिस्तान की लगातार चौथी हार, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट से हराया

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!