सार
चेपॉक स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पाकिस्तानी बल्लेबाज निर्धारित 50 ओवर्स भी न खेल सके।
ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान से हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान को एक बार फिर हार कर सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप में लगातार चौथी हार पाकिस्तान की हुई है। शुक्रवार को पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका ने एक रोमांचक मुकाबला में एक विकेट से हराया। पाकिस्तान की टीम, इंडिया, आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से पूर्व के मैचों में हार चुकी है। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए तबरेज शम्सी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
पाकिस्तान ने बनाए 270 रन
चेपॉक स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पाकिस्तानी बल्लेबाज निर्धारित 50 ओवर्स भी न खेल सके। पूरी टीम 46.4 ओवर्स खेलकर 270 रन बनाएं और आल आउट हो गई। पाकिस्तान की शुरूआत कोई खास नहीं रही और पॉवर प्ले में ही दो विकेट गंवा दिए। पांचवें ओवर में अब्दुल्लाह शफीक आउट हुए तो सातवें ओवर में इमाम उल हक का विकेट गिर गया। हालांकि, कप्तान बाबर आजम ने थोड़ी स्थिति संभाली। बाबर आजम ने 50 रन बनाएं तो सउद शकील ने 52 रन और शादाब खान ने 43 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के मार्को येन्सन ने 3 विकेट झटके तो तबरेज शम्सी ने 4 विकेट झटके। गेराल्ड कोएटजी ने दो विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर आल आउट हो गई।
साउथ अफ्रीका ने रोमांचक जीत हासिल की
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने लक्ष्य हासिल करने के लिए सधी हुई शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज टेम्बा बवुमा ने 28 रन तो क्विंटन डी कॉक ने 24 रन बनाया। रैसी वैन डर डुसेन ने 21 रन बनाएं। एडम मार्करम ने शानदार 91 रन बनाएं। 47.2 ओवर्स में 9 विकेट गंवाकर अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल करते हुए पाकिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ विश्व कप में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार दर्ज हो गई।