ODI World Cup 2023 SA vs NED: नीदरलैंड ने किया हैरान, साउथ अफ्रीका को हराया

वनडे वर्ल्डकप 2023 का 15वां मैच साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड के बीच खेला गया। यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला गया, जहां नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीकी टीम को 38 रनों से हरा दिया है।

ODI World Cup 2023 SA vs NED. वनडे वर्ल्डकप 2023 का 15वां मैच दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दोपहर 2 बजे से शुरू होना था लेकिन बारिश की वजह से देरी हुई। ओवर्स में कटौती कर दी गई। इस मैच में नीदरलैंड्स ने बड़ी उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया। अभी बीते दिनों ही विश्व कप में अफगानिस्तान ने विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सबको चौका दिया था।

साउथ अफ्रीका ने पहले फील्डिंग का लिया फैसला

Latest Videos

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में मंगलवार को हुए विश्व कप मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया। लेकिन शुरूआत काफी खराब रही। 9 ओवर में दो विकेट खोकर महज 28 रन बनाए। विक्रमजीत सिंह 2 रन तो मैक्स ओ डाउड 18 रन बनाकर आउट हुए। बास डी लीडे ने 2 रन तो कॉलिन एकरमैन 12 रन पर आउट हो गए। एंगलब्रेक्स 19 तो तेजा निदननुरु 20 रनों पर आउट हो गए। हालांकि, सातवें नंबर पर उतरे कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार खेल खेलते हुए नाबाद 78 रन बनाया। रुलोफ वान डर मर्व ने भी 29 रन की पारी खेली। नीदरलैंड ने 43 ओवर्स में 8 विकेट गंवाकर 245 रन बनाएं।

साउथ अफ्रीका की टीम 207 पर आल आउट

नीदरलैंड्स के दिए गए लक्ष्य को पाने के लिए उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। सलामी जोड़ी 8वें ओवर तक टूट गई। क्विंटन डी कॉक 20 रन पर एकरमैन की बाल पर आउट हो गए। टेम्बा बावुमा भी 16 रन तो ऐडन मार्करम 1 रन पर आउट हो गए। रासी वान डर डसन 4 तो हेनरिक क्लासन 28 रन पर पैवेलियन लौटे। मार्को यानसन 9 रन पर आउट हुए। डेविड मिलर ने पारी संभाली लेकिन 43 रन पर बोल्ड हो गए। जेराल्ड कूट्जी 22 रन, कगिसो रबाडा 9 तो केशव महाराज ने 40 रन बनाएं। पूरी टीम 207 रनों पर आल आउट हो गई।

SA vs NED: कैसी है धर्मशाला की पिच

धर्मशाला की पिच पर अभी जितने भी मुकाबले खेले गए हैं, उनमें तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती दिखी है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि यह पिच तेज गेंदबाजी को मदद करती है लेकिन जिस तरह से बारिश हो गई है तो पिच में जरूर बदलाव देखने को मिल सकता है। बारिश के बाद बाउंस और उछाल कम हो जाएगी और पिच स्पिनर्स को ज्यादा मदद करेगी। लेकिन यह पिच बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाने का मौका खूब देती है। अब तक धर्मशाला में कुल 6 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 4 बार मैच जीते हैं जबकि बाद में बॉलिंग करने वाली टीम 2 बार जीत पाई है। यहां पर 250 का टार्गेट मुश्किल पैदा कर सकता है।

SA vs NED: धर्मशाला का वेदर कैसा

धर्मशाला में जैसा कि पहले से आशंका थी बारिश होने की तो यहां दोपहर से ही बारिश हो रही है। दो बार पानी कम हुआ और टॉस भी हो गया लेकिन बारिश फिर से आ गई जिसकी वजह से मैच शुरू होने में देरी हो गई। यहां पर तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और 14 डिग्री सेल्सियस के बीच का अनुमान लगाया गया था लेकिन बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। धर्मशाला में तेज हवाएं भी चल रही हैं, जिसका असर मैच के दौरान भी देखा जा सकता है।

यह है दक्षिण अफ्रीका की टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डीकॉक, रीज हेड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडम मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एडगिनी, कसिगो रबाडा, तबरेज शम्सी, वान डेर मर्व, लिजाय विलियम।

यह है नीदरलैंड की टीम- स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ डॉड, बॉस डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकरेन, एकरमैन, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली वारेसी, साकिब जुल्फी, शारिज अहमद।

यह भी पढ़ें

ENG vs AFG, World Cup 2023: इंग्लैंड के गेंदबाज ने कैमरामैन को दिया धक्का, नेटीजंस बोले- घमंडी है खिलाड़ी

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025