World Cup 2023 के बीच मौत की जंग लड़ रही इस दिग्गज क्रिकेटर की बहन, सब कुछ छोड़ दीदी के पास पहुंचा ये खिलाड़ी

Published : Oct 17, 2023, 07:36 AM IST
Shahid-Afridi-sister-fighting-for-her-life-in-hospital

सार

Shahid Afridi's sister in hospital: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बहन हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। ऐसे में यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप को बीच में ही छोड़कर पाकिस्तान लौट गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: 7 साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत आई थी। इसमें क्रिकेटर्स के अलावा सपोर्टिंग स्टाफ और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे, लेकिन इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर रहे शाहिद अफरीदी के लिए एक बुरी खबर आई है और उन्हें वर्ल्ड कप 2023 को बीच में ही छोड़कर वापस पाकिस्तान जाना पड़ा। दरअसल क्रिकेटर की बहन पाकिस्तान में जिंदगी और मौत के लिए संघर्ष कर रही है। ऐसे में उन्हें सब कुछ छोड़कर वापस पाकिस्तान जाना पड़ा।

शाहिद अफरीदी ने दिया बहन की हेल्थ का अपडेट

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी बहन बीमार है और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। ट्विटर हैंडल (X) पर शाहिद अफरीदी ने लिखा- "मैं जल्दी आपसे मिलने के लिए वापस जा रहा हूं, मेरा प्यार मजबूत बना रहे। मेरी बहन अभी अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। मैं आपसे उसके स्वास्थ्य के लिए दुआ करने का अनुरोध करता हूं। ये बहुत मायने रखेगा, अल्लाह उसे शीघ्र स्वस्थ करें और स्वस्थ जिंदगी दे या रब्बा..."

 

 

सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को देख चुके हैं। इस फोटो में शाहिद अफरीदी अपनी बहन का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें पल्स और ऑक्सीमीटर उंगली में लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर नेटीजंस भी पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर की बहन की अच्छी हेल्थ की कामना कर रहे हैं। बता दें कि शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन शाह अफरीदी इस समय ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं।

11 भाई बहन है शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी के 11 भाई-बहन है, जिसमें 6 भाई और पांच बहने शामिल है। शाहिद अफरीदी पांचवें नंबर के भाई हैं। बता दें कि उनके भाई तारिक अफरीदी और अशफाक अफरीदी भी क्रिकेटर रह चुके हैं। वहीं, शाहिद अफरीदी भी पांच बच्चों के पिता है।

और पढ़ें- AUS vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड