ICC Men's World Cup 2023: कब शुरू होगी वनडे विश्वकप के टिकटों की बिक्री? जानें वर्ल्ड कप 2023 का फुल शेड्यूल

Published : Aug 25, 2023, 03:23 PM ISTUpdated : Aug 25, 2023, 03:46 PM IST
icc mens world cup

सार

भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री का ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी का कहना है कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को इसक लुत्फ उठाना चाहिए।

ODI World Cup Ticket Sale. अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्डकप के टिकटों की बिक्री का ऐलान कर दिया गया है। फिलहाल देश के 10 शहरों में होने वाले 44 मैचों के लिए टिकटोंक की बिक्री का ऐलान कर दिया गया है। यह मैच अहमदाबाद, बेंगलुरू, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई और पुणे में खेले जाने हैं। सभी वार्मअप मैच गुवाहाटी और तिरूवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

कब और कहां मिलेंगे विश्वकप मैचों के टिकट

  • 30 अगस्त को गुवाहाटी और तिरूवनंतपुरम में भारत के मैचों का टिकट
  • 31 अगस्त को चेन्नई, दिल्ली और पुणे में भारत के मैचों का टिकट
  • 01 सितंबर को धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में भारत के मैचों का टिकट
  • 02 सितंबर को बेंगलुरू और कोलकाता में भारत के मैचों का टिकट
  • 03 सितंबर को अहमदाबाद में भारत के मैचों का टिकट
  • 15 सितंबर को सेमीफाइनल और फाइनल के मैचों का टिकट

आईसीसी वर्ल्डकप 2023 फुल शेड्यूल

अहमदाबाद से होगी वर्ल्डकप मैचों की शुरूआत

2019 के वर्ल्डकप फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे विश्वकप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद से टूर्नामेंट की शुरूआत होगी। इस बार के विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका जैसी टीमें हिस्सा ले रही हैं।

 

 

वार्मअप मैचों का शेड्यूल जारी हुआ

आईसीसी ने वनडे वर्ल्डकप 2023 के वार्मअप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार 29 सितंबर को बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के अलावा साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के वार्मअप मैच होंगे। 30 सितंबर को भारत बनाम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स का मैच होगा। 2 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका का मैच है। 3 अक्टूबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, भारत बनाम नीदरलैंड्स और पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले होंगे।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2023 से पहले अश्विन का बड़ा दावा- ‘युवी-धोनी के बाद टीम में यह कमजोरी जारी’

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11