भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री का ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी का कहना है कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को इसक लुत्फ उठाना चाहिए।
ODI World Cup Ticket Sale. अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्डकप के टिकटों की बिक्री का ऐलान कर दिया गया है। फिलहाल देश के 10 शहरों में होने वाले 44 मैचों के लिए टिकटोंक की बिक्री का ऐलान कर दिया गया है। यह मैच अहमदाबाद, बेंगलुरू, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई और पुणे में खेले जाने हैं। सभी वार्मअप मैच गुवाहाटी और तिरूवनंतपुरम में खेले जाएंगे।
कब और कहां मिलेंगे विश्वकप मैचों के टिकट
आईसीसी वर्ल्डकप 2023 फुल शेड्यूल
अहमदाबाद से होगी वर्ल्डकप मैचों की शुरूआत
2019 के वर्ल्डकप फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे विश्वकप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद से टूर्नामेंट की शुरूआत होगी। इस बार के विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका जैसी टीमें हिस्सा ले रही हैं।
वार्मअप मैचों का शेड्यूल जारी हुआ
आईसीसी ने वनडे वर्ल्डकप 2023 के वार्मअप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार 29 सितंबर को बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के अलावा साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के वार्मअप मैच होंगे। 30 सितंबर को भारत बनाम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स का मैच होगा। 2 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका का मैच है। 3 अक्टूबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, भारत बनाम नीदरलैंड्स और पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले होंगे।
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2023 से पहले अश्विन का बड़ा दावा- ‘युवी-धोनी के बाद टीम में यह कमजोरी जारी’